भारत

Delhi World Book Fair 2023: विश्व पुस्तक मेला की टिकटें 20 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध

Published by
भाषा
Last Updated- February 26, 2023 | 9:19 AM IST

दिल्ली में शनिवार से शुरू विश्व पुस्तक मेला की टिकटें 20 मेट्रो स्टेशनों से भी खरीदी जा सकेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नेशनल बुक ट्रस्ट ने गुरुवार को घोषणा की थी कि नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (एनडीडब्ल्यूबीएफ) में करीब 30 देशों के एक हजार प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं और कोविड-19 महामारी की वजह से तीन साल के बाद पूरी क्षमता से इसका आयोजन हो रहा है।

दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले की टिकटें दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी के चुनिंदा स्टेशनों पर 25 फरवरी से पांच मार्च तक बेची जाएगी। टिकटों की बिक्री 20 स्टेशनों पर सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक होंगी।’’

बच्चों के लिए 10 रुपये और वयस्क के लिए 20 रुपये की टिकट लेनी होगी जबकि स्कूली बच्चों, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निशुल्क होगा।

दिल्ली मेट्रो के मुताबिक पुस्तक मेला की टिकटें लेड लाइन पर दिलशाद गार्डन और रिठाला स्टेशन पर, येलो लाइन पर जहांगीरपुरी, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, हौज खास और हुडा सिटी सेंटर पर उपलब्ध होंगी।

इसी प्रकार ब्लू लाइन पर नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर 18, वैशाली, सुप्रीम कोर्ट (प्रगति मैदान), मंडी हाउस, राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर स्टेशनों पर पुस्तक मेले की टिकटों की बिक्री होंगी। अधिकारियों ने बताया कि वॉयलट लाइन के आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर भी पुस्तक मेले की टिकटें खरीदी जा सकती है।

First Published : February 26, 2023 | 9:19 AM IST