भारत

Delhi weather today: दिल्ली में आज होगी बारिश या खिलेगी धूप, मौसम विभाग ने यह जताया अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 53 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 19, 2024 | 10:25 AM IST

Delhi weather today: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धूप खिली और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान

आईएमडी के मुताबिक, दिन में दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे शहर में ह्यूमिडिटी का लेवल 87 फीसदी था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 53 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

First Published : August 19, 2024 | 10:25 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)