भारत

Delhi Power Demand: दिल्ली में नवंबर में टूटा बिजली की मांग का रिकॉर्ड, इस सर्दी 6,000 MW पार करने के आसार

Delhi Power Demand: दिल्ली में 28 नवंबर को सर्दियों के सीजन की अब तक सबसे अधिक 4,486 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की गई

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- December 03, 2025 | 6:53 PM IST

Delhi Power Demand: दिल्ली में इस साल सर्दियों में बिजली की मांग खूब बढ़ रही है। नवंबर महीने में बिजली की मांग ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही इस साल सर्दियों में बिजली की अधिकतम मांग अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच सकती है। जिसमें आधे से ज्यादा हिस्सेदारी ग्रीन बिजली की होने की संभावना है। दिल्ली की डिस्कॉम का दावा है कि उन्होंने सर्दियों के दौरान बिजली की मांग का रिकॉर्ड टूटने की संभावना के बीच निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिनमें दीर्घकालिक पावर टाई-अप, हरित ऊर्जा की आपूर्ति, बैंकिंग और स्टोरेज व्यवस्था से लेकर एआई-आधारित मांग पूर्वानुमान तक शामिल हैं।

नवंबर में कितनी रही बिजली की अधिकतम मांग?

दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के मुताबिक दिल्ली में इस साल सर्दियों के सीजन में अब तक सबसे अधिक बिजली की 4,486 मेगावाट मांग 28 नवंबर को दर्ज की गई, जो किसी भी नवंबर महीने में सर्वाधिक है। साथ ही यह पिछले साल के नवंबर महीने में सर्वाधिक बिजली की मांग 4,259 मेगावाट से भी अधिक थी।

Also Read: रुपये में आगे भी होगी गिरावट, हर साल 2-3% टूटने की आशंका; 90 प्रति डॉलर अब न्यू नॉर्मल

सर्दियों में मांग रिकॉर्ड 6,000 MW तक जाने का अनुमान

दिल्ली की डिस्कॉम के मुताबिक इस सर्दियों के दौरान बिजली की मांग के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। बीएसईएस डिस्कॉम के एक अधिकारी ने बताया कि नवंबर में बिजली की मांग को देखते हुए दिसंबर में इसकी मांग तेजी से बढ़ सकती है। दिसंबर के पहले तीन दिनों में अधिकतम मांग 4,200 मेगावाट को पार कर गई है। इससे पहले यह पहले तीन दिनों में कभी भी 4,000 मेगावाट को पार नहीं करती थी।

आज दिल्ली में अधिकतम मांग 4,299 मेगावाट दर्ज की गई। इस साल सर्दियों के सीजन में बिजली की अधिकतम मांग 6,000 मेगावाट के रिकॉर्ड स्तर को छू सकती है। दिल्ली में सर्दियों में बिजली की अधिकतम का रिकॉर्ड 5,655 मेगावाट है, जो पिछले साल बना था। इस साल यह टूट सकता है।

दिल्ली में सर्दियों में बिजली की अधिकतम मांग (मेगावाट)
वर्ष मांग (मेगावाट)
2025–26 6,000 (अनुमानित)
2024–25 5,655
2023–24 5,816
2022–23 5,526
2021–22 5,104
2020–21 5,021
First Published : December 3, 2025 | 6:43 PM IST