Representative Image
Blinkit New Feature: क्विक कॉमर्स (qcom) प्लेटफॉर्म Blinkit ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। इसके तहत अब ग्राहक ऑर्डर देने के बाद भी नए आइटम अपने ऑर्डर में जोड़ सकते हैं। यह सुविधा तब काम आती है जब आपका ऑर्डर अभी पैकिंग में होता है। खास बात यह है कि इसके लिए कोई अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा और दूसरा ऑर्डर देने की जरूरत भी नहीं होगी।
Blinkit के सीईओ Albinder Dhindsa ने कहा, “हमारे कई यूजर्स ने यह सुविधा की मांग की थी। अब आप ऑर्डर पैक होने के दौरान और आइटम जोड़ सकते हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा और दूसरा ऑर्डर देने की आवश्यकता नहीं होगी।” उन्होंने यूजर्स से सुझाव भी मांगे हैं कि इस फीचर को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।
बाजार में Blinkit के अलावा अन्य क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी नए फीचर्स पर काम कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, Zepto ने दो नई सेवाओं का पायलट टेस्ट शुरू किया है – ‘सुपर मॉल’ (Super Mall) प्रीमियम और हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स के लिए और ‘Zepto Diagnostics’ फार्मा कैटेगरी के तहत इन-ऐप डायग्नोस्टिक सुविधा। Swiggy ने भी अपने ग्राहकों के लिए ‘Maxxsaver’ फीचर लॉन्च किया है, जो ऑर्डर साइज बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा Swiggy ने ‘Food on Train’ सर्विस भी शुरू की है, जो फिलहाल 122 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।
Also Read | IPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बताया
हाल ही में बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) द्वारा किए गए सर्वे में Blinkit को देश का सबसे पसंदीदा क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बताया गया है। सर्वे के अनुसार Blinkit को 31% यूजर्स ने प्राथमिक ऐप के रूप में चुना, इसके बाद Swiggy Instamart (19%), Flipkart Minutes (14%) और Zepto (12%) का स्थान है।