Heatwaves in Delhi: दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण बिजली की मांग भी बढ़ रही है। इस महीने बिजली की अधिकतम मांग (Peak demand) के नये नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। आज बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 8,000 मेगावॉट को पार कर गई। इसके साथ ही बिजली की अधिकतम मांग का आज नया रिकॉर्ड बन गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज दिल्ली के मुंगेशपुर में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का सबसे अधिक तापमान है।
दिल्ली में बिजली की मांग के आंकड़े रखने वाली दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (DTL) के मुताबिक आज दिन में 3 बजकर 36 मिनट पर दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8,302 मेगावॉट दर्ज की गई, जो बिजली की अधिकतम मांग का सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले 22 मई को बिजली की अधिकतम मांग 8,000 मेगावाॅट पर पहुंच गई थी। दिल्ली में इस महीने 3 बार बिजली की अधिकतम मांग का रिकॉर्ड टूट चुका है।
दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग का रिकॉर्ड अगस्त 2022 में 7,697 मेगावॉट के साथ बना था। यह रिकॉर्ड इस महीने ही अधिकतम मांग 7,726 मेगावॉट दर्ज होने के साथ टूट गया। इसके बाद 22 मई को अधिकतम मांग 8,000 मेगावॉट पहुंचने के साथ ही नया रिकॉर्ड बन गया और आज मांग 8,302 मेगावॉट दर्ज होने के साथ ही नया रिकॉर्ड बन गया। दिल्ली में पिछले साल अधिकतम मांग 7,438 मेगावॉट थी।
दिल्ली सरकार और डिस्कॉम ने शुरुआत में गर्मियों में दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8,000 मेगावॉट तक जाने का अनुमान लगाया था। लेकिन मई महीने में बिजली की मांग का पिछला रिकॉर्ड टूटने के बाद अधिकतम मांग 8,200 मेगावॉट तक जाने का अनुमान लगाया गया। लेकिन यह स्तर भी पार होने के बाद अब बिजली की अधिकतम मांग का नया अनुमान 8,500 मेगावॉट का है।