अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम को नई दिल्ली जिले में स्थित इज़राइल दूतावास के पास विस्फोट के बारे में एक कॉल मिली, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।
संपर्क करने पर इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:48 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है।”
दिल्ली फायर सेवा के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शाम 5:45 बजे विस्फोट के बारे में एक कॉल मिली और इसे दिल्ली पुलिस पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) से ट्रांसफर किया गया था। फायर विभाग ने तुरंत दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं।
फायर अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि दूतावास के पीछे विस्फोट हुआ है। हिंदी भवन में तैनात एक गार्ड ने मीडिया को बताया कि उसने दूतावास के पीछे तेज आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं। अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। (भाषा के इनपुट के साथ)