facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंगस्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौनमुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर; बीजिंग, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग को छोड़ दिया पीछेBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे मेंसंसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारीUPI पेमेंट ट्रांजैक्शन पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये तक कैशबैक, बस खोले ‘हैप्पी सेविंग्स’ अकाउंटVande Bharat: वाराणसी से बेंगलुरु तक सफर अब और तेज, PM Modi ने 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडीQ2 Results on Nov 8: 113 कंपनियां आज जारी करेंगी दूसरे तिमाही के नतीजे, बजाज स्टील और BMW रहेंगे चर्चा में

Delhi Mohalla bus: दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल शुरू, बेहतर होगी लास्ट-माइल कनेक्टिविटी

Delhi Mohalla bus: दिल्ली सरकार का लक्ष्य 2025 तक 2,180 मोहल्ला बसें चलाने का है। इन बसों का किराया अभी चल रही एसी बसों के समान होगा।

Last Updated- July 15, 2024 | 7:11 PM IST
दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल शुरू, बेहतर होगी लास्ट-माइल कनेक्टिविटी, Delhi Mohalla bus: Trial of Mohalla bus service starts in Delhi, last-mile connectivity will be better

Delhi Mohalla bus: दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मोहल्ला बस योजना पर काम कर रही है। सरकार ने इस योजना पर आगे बढ़ते हुए आज मोहल्ला बस सेवाओं का ट्रायल शुरू किया है। आज से शुरू होने वाला यह ट्रायल 7 दिनों तक चलेगा। सरकार ने मोहल्ला बसों की पार्किंग और रखरखाव के लिए पूरी दिल्ली में 16 डिपो बनाए हैं।

किन मार्गों पर शुरू हुआ ट्रायल?

मोहल्ला बस का ट्रायल दो मार्गों पर संचालित होगा। ये मार्ग प्रधान एन्क्लेव पुस्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-III पेपर मार्केट तक हैं।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “मोहल्ला बस सेवाओं की शुरुआत दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन बसों को सीमित सड़क चौड़ाई और उच्च भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नेविगेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस ट्रायल के द्वारा हम यात्रियों से उनके अनुभव के आधार पर आवश्यक फीडबैक इकट्ठा कर रहे हैं। जिससे मोहल्ला बसों की सेवा का विस्तार दिल्ली के सभी इलाकों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने हेतु किया जाएगा।”

कितना है मोहल्ला बसों का किराया?

दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जाने वाली मोहल्ला बसों में किराया दिल्ली सरकार की एसी (AC) बसों के समान ही होगा। इन बसों का किराया 10, 15, 20 और 25 रुपये होगा। इन बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी। महिलाएं पिंक पास के जरिए इन बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।

Also read: Wholesale inflation: जून में सब्जियां महंगी होने से WPI चार महीने में लगातार बढ़कर 3.36% पर पहुंचा

दिल्ली सरकार कितनी मोहल्ला बस चलाएगी?

मोहल्ला बस योजना का लक्ष्य 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों के द्वारा दिल्लीवासियों को उनके घर के आसपास फीडर बस सेवाएं प्रदान करना है। दिल्ली सरकार की योजना 2025 तक कुल 2,180 मोहल्ला बसें शुरू करने की है, जो विशेष रूप से सीमित सड़क चौड़ाई या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए होंगी।

दिल्ली सरकार वर्तमान में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से अधिग्रहित 100 बसों का संचालन कर रही है। इन मोहल्ला बसों की अधिकतम रूट लंबाई 10 किमी है। दिल्ली सरकार द्वारा कुल 2,080 मोहल्ला बसें खरीदी जा रही हैं। इसमें डीटीसी की 1,040 बसें और डिम्ट्स की 1,040 बसें शामिल हैं।

मोहल्ला बस की खासियत

मोहल्ला बस 196 किलोवाट की कुल क्षमता वाले छह बैटरी पैक से सुसज्जित है, जो 45 मिनट की चार्जिंग के साथ 200 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करती है। 9 मीटर की इन मोहल्ला बसों में 23 यात्री सीटें और 13 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है। आसानी से पहचान के लिए मोहल्ला बसों को हरे रंग का रखा गया है। मोहल्ला बसों में 25 फीसदी सीटें यानी 6 सीटें गुलाबी रंग की हैं, जो विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए आरक्षित हैं।

First Published - July 15, 2024 | 7:11 PM IST

संबंधित पोस्ट