facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

जुगाड़ रिक्शा से प्रदूषण पर अध्ययन कराएगी दिल्ली सरकार

Last Updated- January 11, 2023 | 4:04 PM IST
Delhi government will conduct a study on pollution caused by jugaad rickshaws
Creative Commons license

दिल्ली में पुराने दुपहिया इंजन लगे जुगाड़ साइकिल रिक्शा भी खूब चल रहे हैं और इनसे भी प्रदूषण फैल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इन जुगाड़ रिक्शाओं से होने वाले प्रदूषण के प्रभाव का अध्ययन कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए इस माह के अंत तक प्रस्ताव मांगे गए हैं। दिल्ली में स्कूटर, बाइक इंजन लगे हजारों की संख्या में जुगाड़ साइकिल रिक्शा चलने का अनुमान है।

इच्छुक एजेंसियां 31 जनवरी तक जमा कर सकती है प्रस्ताव

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के बाजारों में पुराने दोपहिया इंजन लगे जुगाड़ साइकिल रिक्शा चल रहे हैं। जो बाजारों में व्यावसायिक सामानों की ढुलाई करते हैं। इन जुगाड़ रिक्शाओं को चौधरी, जुगनू और राधे-राधे आदि नामक कोड वर्ड से जाना जाता है।

यह देखा गया है कि इन जुगाड़ रिक्शाओं के कारण भी दिल्ली में प्रदूषण फैल रहा है। इसलिए इन रिक्शाओं के कारण फैलने वाले प्रदूषण के प्रभाव का अध्ययन कराने का फैसला लिया गया है। इस संदर्भ में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने इस अध्ययन के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। अध्ययन करने की इच्छुक एजेंसियों को 31 जनवरी तक प्रस्ताव जमा करने का समय दिया गया है।

अध्ययन से इन जुगाड़ वाहनों की संख्या का भी पता चलेगा

इस अध्ययन के तहत इन जुगाड़ रिक्शाओं से होने वाले प्रदूषण का प्रभाव व इसका विस्तृत विश्लेषण करना होगा। दिल्ली के बाजारों में पुराने दोपहिया वाहनों के इंजन लगे जुगाड़ रिक्शा चल रहे हैं, यह तो पता है। लेकिन यह नहीं पता है कि इनकी संख्या कितनी है। इनकी संख्या पता होना जरूरी है।

इसलिए इस अध्ययन को करने वाली एजेंसी को जमीनी स्तर पर सर्वे कर यह भी बताना होगा कि दिल्ली में कितने जुगाड़ वाहन चल रहे हैं। इन जुगाड़ वाहनों में किस तरह के इंजन का उपयोग हो रहा है, इसकी जानकारी भी अध्ययन में देनी होगी। इन वाहनों से कितना वायु प्रदूषण होता है, इसका पता भी इस अध्ययन के माध्यम से लगाना होगा।

First Published - January 11, 2023 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट