facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Davos Summit 2025: राज्यों में निवेशकों को लुभाने की होड़, आक्रामक मार्केटिंग जारी

सम्मेलन के लिए महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और केरल के मुख्यमंत्री, मंत्री और अ​धिकारी कर रहे बैठकें

Last Updated- January 19, 2025 | 10:55 PM IST
Editorial: Indian state in Davos दावोस में भारतीय राज्य

दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में शामिल होने पहुंच रहे निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए छह भारतीय राज्य- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और केरल कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। रीब्रांडिंग से लेकर मुख्यमंत्रियों की मैराथन बैठकों का दौर चल रहा है। तमाम मंत्री मीडिया अ​भियानों के जरिए अपने राज्य की बेहतर तस्वीर पेश करने की हर मुमकिन को​शिश में जुटे हैं। स्विट्जरलैंड में बर्फ से ढके दावोस में 20 से 24 जनवरी तक निवेशकों का जमावड़ा रहेगा।

देवेंद्र फडणवीस, एन चंद्रबाबू नायडू और रेवंत रेड्डी जैसे मुख्यमंत्री इस भव्य आयोजन स्थल पर अपने-अपने राज्य में अ​धिक से अ​धिक निवेश जुटाने के लिए आक्रामक मार्केटिंग कर सकते हैं। विश्व आ​र्थिक मंच में भारत के दो पविलियन हैं। इनमें एक केंद्र सरकार और दूसरा छह राज्यों के प्रतिनि​धिमंडल के लिए है। दावोस जाने वाले अन्य नेताओं में आंध्र प्रदेश से नारा लोकेश और टीजी भरत, तमिलनाडु से टीआरबी राजा, उत्तर प्रदेश से सुरेश कुमार खन्ना और केरल से पी राजेश शामिल हैं। महाराष्ट्र और तेलंगाना ने इस बैठक में क्रमश: 7 लाख करोड़ और 1 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर करने का लक्ष्य रखा है।

सूत्रों के अनुसार आंध्र प्रदेश से 20 सदस्यों वाला सबसे बड़ा प्रतिनि​धिमंडल दावोस में होने वाले इस चार दिन के आयोजन में हिस्सा लेने जाएगा और यह सूर्योदय राज्य आंध्र प्रदेश थीम के साथ अपने पविलियन के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

सूत्रों ने यह भी बताया कि दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्री स्वयं ताबड़तोड़ 19 बैठकें करेंगे, जिनमें दो बैठकें राज्य के विभाग प्रमुखों के साथ होंगी। इसके अतिरिक्त मंत्री नारा लोकेश भी 50 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। निवेश के लिए आंध्र प्रदेश का पूरा जोर सूचना प्रौद्योगिकी, पेट्रोकेमिकल्स, खाद्य एवं बेवरिज और फार्मा जैसे क्षेत्रों पर होगा।

दूसरी ओर, तमिलनाडु की टीम ब्रांड तमिलनाड़ #बुलिशऑनटीएन को आगे बढ़ाने के लिए वै​श्विक अ​भियान शुरू करेगी। दावोस बैठक के लिए तमिलनाडु की टीम पहले ही अपने संभावित साझेदारों तथा वै​श्विक नेतृत्व के साथ गंभीर चर्चा के लिए 50 बैठकें निर्धारित कर चुकी है।

राज्य के उद्योग सचिव अरुण राय ने कहा, ‘निवेश समझौते करने के दौरान नीतिगत निरंतरता के लिए कई वर्षों से कायम हमारी प्रतिबद्धता को प्रमुखता से सामने रखा जाएगा। उन्हें भरोसा दिया जाएगा कि हम अन्य सुविधाओं के साथ सुव्यवस्थित अनुमोदन प्रदान कर उद्योगों के फलने-फूलने के लिए आदर्श माहौल देते हैं।’ इसी प्रकार तेलंगाना का पूरा जोर ‘तेलंगाना राइजिंग 2050’ पहल को आगे बढ़ाने पर रहेगा।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योगों के विशेष सचिव जयेश रंजन ने कहा, ‘इस दृष्टिकोण के तहत राज्य को तीन जिला कलस्टरों में बांटा जाएगा। यह दृ​ष्टिकोण हैदराबाद से बाहर निकल पूरे राज्य में संतुलित विकास को सुनि​श्चित करेगी।’ केरल से छह सदस्यों की टीम दावोस की उड़ान भरेगी। इस राज्य का पूरा जोर सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में अ​धिक से अ​धिक निवेश आक​र्षित करने पर रहेगा।

First Published - January 19, 2025 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट