facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौकाइन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामले

CM Yogi ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को दिया यूपी में निवेश का न्यौता, MotoGP के बाद सीईओ के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मोटो जीपी जैसे इवेंट के लिए न केवल एक बड़ा मार्केट है, बल्कि देश का सबसे बड़ा युवा वर्ग भी है।

Last Updated- September 24, 2023 | 8:10 PM IST

उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारत में पहली बार मोटो जीपी बाइक रेस (MotoGP 2023) के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद योगी सरकार को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश की आस बंधी है।

रविवार को नोयडा में इंटरनेशनल बुद्ध सर्किट में संपन्न हुयी पहली मोटो जीपी के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है जहां वर्तमान में कुल आबादी लगभग 25 करोड़ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल क्षेत्र को विकसित करने की अनेक सम्भावनाएं हैं।

मोटो जीपी वर्ल्ड चैम्पियनशिप मोटरसाइकिल रेसिंग की एक प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा है। उत्तर प्रदेश में इसका आयोजन अत्यन्त उत्साहवर्धक है। केंद्र और प्रदेश सरकार खेल क्षेत्र पर विशेष फोकस करते हुए इस प्रकार के इवेंट को आयोजित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मोटो जीपी जैसे इवेंट के लिए न केवल एक बड़ा मार्केट है, बल्कि देश का सबसे बड़ा युवा वर्ग भी है। निवेश को आगे बढ़ाने के लिए यह एक बड़ा अवसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटो जीपी भारत-2023 के लिए लगभग एक लाख से अधिक टिकटों की बिक्री हुयी और इस आयोजन के साथ 275 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जुड़े हुए हैं, जिसमें बी.एम.डब्ल्यू, टिसोट, मिशेलिन, रेड बुल, शेल, ओकले, अमेजन, डीएचएल, पेट्रोनास आदि महत्वपूर्ण ब्रांड शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2011 में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का शुभारम्भ किया था। इसे फॉर्मूला वन इण्डियन ग्रैंड प्रिक्स के आयोजन स्थल के रूप में जाना जाता था। मोटो जीपी रेस का आयोजन वैश्विक आटो मोबाइल उद्योग के लिए आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है। इस आयोजन से प्रदेश और देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश की सम्भावनाओं में वृद्धि होगी। इन सम्भावनाओं को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अनेक सम्भावनाओं वाला प्रदेश है। यह संभावनाएं इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोड कनेक्टिविटी, मेट्रो सेक्टर, एयर कनेक्टिविटी, वॉटर-वे आदि क्षेत्रों में हैं। प्रदेश में लॉजिस्टिक के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। जिस क्षेत्र में मोटो जीपी का यह इवेंट आयोजित किया जा रहा है, यह वही क्षेत्र है जहां भारत के दो महत्वपूर्ण ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का जंक्शन है। यहां लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर अनेक कदम उठाए गए हैं।

प्रदेश सरकार ने यहां पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साथ ही लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट हब के निर्माण के लिए कार्यक्रमों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया है। प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में ही ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ मिलकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी एयर कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया है। इनलैंड वॉटरवे वाराणसी और हल्दिया के बीच में प्रारम्भ हो चुका है, जो पूर्वी बंदरगाह के साथ प्रदेश को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान कर रहा है।

First Published - September 24, 2023 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट