facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

NEBP के तहत इलेक्ट्रिक बस टेंडर के लिए केंद्र सरकार ने 6 ओईएम को चुना, 6500 ई- बसों की सप्लाई करेंगी ये कंपनियां

बोली के परिणाम के ब्योरे के मुताबिक ई-बसों की आपूर्ति 6 राज्यों में की जाएगी, दिल्ली को मिलेगी सबसे ज्यादा 3,980 बसें

Last Updated- February 19, 2023 | 10:55 PM IST
Indifference of bus manufacturers, no interest in government contracts

नैशनल ई-बस प्रोग्राम (एनईबीपी) के तहत देश के पहले इलेक्ट्रिक बस टेंडर के लिए केंद्र सरकार ने 6 मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को चुना है। ये विनिर्माता 6465 ई-बसों की आपूर्ति करेंगे।

एनईबीपी के तहत सरकार की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) द्वारा जारी ई-टेंडर में अशोक लीलैंड की स्विच मोबिलिटी, वैश्विक दिग्गज जेबीएम समूह, महाराष्ट्र की ग्रीनसेल मोबिलिटी, इंटैक्ट ट्रांसपोर्ट, पिनाकल मोबिलिटी और पीएमआई इलेक्ट्रो (ग्रीनसेल मोबिलिटी ऐंड इंटैक्ट ट्रांसपोर्ट के साथ कंसोर्टियम) विजेता बनकर उभरी हैं। इस टेंडर को 2 जनवरी को अंतिम रूप दिया गया था।

सीईएसएल द्वारा साझा किए गएआंकड़ों के मुताबिक 12 मीटर की बस (शहर के भीतर) की सबसे कम कीमत 54.3 रुपये प्रति किलोमीटर और 12 मीटर की बस (एक शहर से दूसरे शहर) की सबसे कम बोली 39.8 रुपये प्रति किलोमीटर लगाई गई है। वहीं 9 मीटर के बस के लिए कीमत 54.46 रुपये प्रति किलोमीटर और 7 मीटर की बस के लिए 61.92 रुपये प्रति किलोमीटर है। इस कीमत में सब्सिडी शामिल नहीं है।

बोली की यह कीमत पहले के इलेक्ट्रिक बस टेंडर की तुलना में ज्यादा है, जिसे ‘ग्रैंड चैलेंज’ के तहत सीईएसएल ने आयोजित किया था। 12 मीटर की बस (शहर के भीतर) के लिए एल-1 बोली में 11 प्रतिशत वृद्धि हुई है। 12 मीटर की एसी बस (शहर के भीतर) की कीमत में करीब 17 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। वहीं 9 मीटर स्टैंडर्ड फ्लोर एसी बस की बोली की कीमत 9 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है।

बोली के परिणाम के ब्योरे के मुताबिक ई-बसों की आपूर्ति 6 राज्यों में की जाएगी। इनमें दिल्ली (3,980 बसें), तेलंगाना (1,000 बसें), हरियाणा (550 बसें), केरल (750 बसें), गुजरात (150 बसें) और अरुणाचल प्रदेश (10 बसें) शामिल हैं। कांट्रैक्ट के तहत बसों की खरीद, परिचालन और रखरखाव के साथ सेवा प्रदाता (ओईएम या ओईएम के कंसोर्टियम और बस सेवा प्रदाता) को सकल लागत कॉन्ट्रैक्ट (जीसीसी) के आधार पर संबंधित इलेक्ट्रिक और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी विकसित करना होगा।

एनईबीपी को जुलाई 2022 में पेश किया गया था। इसका काम राज्यों की ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कराना है। एनईबीपी के तहत सितंबर 2022 में सीईएसएल ने 5,690 ई-बसें खरीदने के लिए टेंडर जारी किया था जिसे नवंबर 2022 में संशोधित कर 6,465 कर दिया गया। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ने अतिरिक्त 775 बसों की मांग की थी, जिसकी वजह से बसों की संख्या बढ़ाई गई।

एनईबीपी शुरू किए जाने के पहले सीईएसएल ने जनवरी 2022 में सीईएलएल ने 5,585 बसें खरीदने के लिए ई बसों का ‘ग्रैंड चैलेंज’ पेश किया था। इस टेंडर में 5,450 सिंगल डेकर और 130 डबल डेकर बसें शामिल थीं।

First Published - February 19, 2023 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट