facebookmetapixel
किसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआत

केरल में फंसा ब्रिटिश स्टेल्थ फाइटर जेट F-35, अब भी नहीं हुई वापसी

फाइटर जेट युद्धपोत के डेक पर उतरने में विफल रहा। बाद में भारतीय वायु सेना की मदद से इस केरल की ओर मोड़ा गया।

Last Updated- June 20, 2025 | 11:15 PM IST
British F-35 fighter jet

केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग एक सप्ताह पहले आपात ​स्थिति में उतरा ब्रिटिश फाइटर जेट अभी वहीं मौजूद है। शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक इसने वापसी नहीं की। ब्रिटेन की रॉयल नेवी में शामिल 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ एफ-35 लाइटनिंग II विमान 14 जून को खराब मौसम या तकनीकी खामी का सामना करने से पहले विमान वाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स पर आना था। फाइटर जेट युद्धपोत के डेक पर उतरने में विफल रहा। बाद में भारतीय वायु सेना की मदद से इस केरल की ओर मोड़ा गया।

हालांकि भारत में शांति काल में किसी विदेशी फाइटर जेट का फंसना दुर्लभ घटना है, लेकिन एफ-35 ऐसे देश की सैन्य संपत्ति है, जिसके साथ भारत के रणनीतिक संबंध हैं। इसलिए इसकी सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों द्वारा की जा रही है। सीआईएसएफ ही भारतीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा का जिम्मा संभालता है।

नई दिल्ली में पश्चिमी राजनयिक सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि ब्रिटेन की सरकार और रॉयल नेवी भारतीय अधिकारियों के सहयोग से विमान की मरम्मत और उसे वापस एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स भेजने के लिए काम कर रहे हैं।

First Published - June 20, 2025 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट