facebookmetapixel
CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्क

सेक्स स्कैंडल में घिरे प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, अब Interpol जुटाएगा कई अहम जानकारी

Blue corner notice जारी होने से अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी इंटरपोल (Interpol ) प्रज्जवल रेवन्ना के बारे में जानकारी जैसे आइडेंटिडी और लोकेशन जुटाएगी।

Last Updated- May 05, 2024 | 6:51 PM IST
Prajwal Revanna

Blue corner notice: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को SIT ने कल हिरासत में तो ले ही लिया था, लेकिन आज यानी 5 मई को सेक्स स्कैंडल मैं घिरे हासन (Hassan) लोक सभा सीट के सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ भी ब्लू कॉर्नर नोटिस (Blue corner notice ) जारी कर दी गई है। Blue corner notice जारी होने से अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol ) प्रज्जवल रेवन्ना के बारे में जानकारी जैसे आइडेंटिडी और लोकेशन जुटाएगा। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी और देवगौड़ा के पोते प्रज्जवल रेवन्ना 26 अप्रैल को हासन सीट से चुनाव हो जाने के बाद बिना किसी को जानकारी दिए देश छोड़कर जर्मनी भाग गए थे।

गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार की तरफ से प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ कदम उठाने और एचडी रेवन्ना की गिरफ्तारी के बाद से ही खबर आने लगी थी कि प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जल्द जारी हो सकती है। रेवन्ना के खिलाफ केस की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) ने मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी थी।

Interpol रेवन्ना को भारत लाने में करेगी मदद

आज कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर (Dr G Parameshwara) ने कहा कि रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दी गई है और NDA गठबंधन के तहत हसन सीट से सांसद और यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना को भारत वापस लाने के लिए Interpol की मदद ली जा रही है।

उन्होंने SIT के काम की सराहना भी की और कहा कि टीम शिकायत के मुताबिक कानूनी ढंग से काम कर रही है।

क्या होती है ब्लू कॉर्नर नोटिस?

बता दें कि ब्लू कॉर्नर नोटिस अगर जारी कर दिया जाए तो अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) को यह अधिकार मिल जाता है कि वह देश छोड़कर भागे आरोपी के बारे में जानकारी जुटा सके। इसके तहत आरोपी की पहचान, लोकेशन और उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारियां जुटाई जाती हैं।

एचडी रेवन्ना को किया जा चुका है गिरफ्तार

प्रज्जवल के पिता एचडी रेवन्ना के ऊपर भी यौन उत्पीड़न और अपहरण का आरोप है। 4 मई को SIT ने उन्हें कई कोशिशों के बावजूद गिरफ्तार कर लिया था। रेवन्ना इस कोशिश में थे कि SIT की कस्टडी से पहले ही उन्हें लोकल कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल जाए, लेकिन कोर्ट से निराशा मिली। बाद में SIT रेवन्ना से पूछताछ करने के लिए उन्हें CID हेडक्वार्टर ले गई।

प्रज्जवल रेवन्ना पर क्या है आरोप

देवगौड़ा की पार्टी JD(S) भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA की घटक दल है। देवेगौड़ा के 33 वर्षीय पोते प्रज्वल की यौन उत्पीड़न में कथित संलिप्तता वाले स्पष्ट वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में फैलने लगे थे। जिसके बाद राज्य सरकार ने जांच के लिए SIT का गठन किया था।

28 अप्रैल को प्रज्जवल की हाउसमेड ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वाली सामने आए। उन वीडियो को लेकर ये दावा किया गया है कि महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और वह वीडियो शूट कर रहा है।

आरोपों के बाद कई विपक्षी पार्टियों की तरफ से जबरदस्त दबाव बना और प्रज्जवल को 30 अप्रैल को JD(S) से निलंबित कर दिया गया।

First Published - May 5, 2024 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट