भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों को मुफ्त बिजली का वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है। BKU नेता राकेश टिकैत ने गन्ना मूल्य भुगतान, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने व बिजली को लेकर जल्द ही आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ में किसान महापंचायत में जुटे प्रदेश भर के हजारों किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने वादे पूरा न करने को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनावों के पहले किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल को जीरो करने की बात कही थी पर उसे पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान बड़े पैमाने पर रुका हुआ है। BKU नेता ने कहा कि पंजाब, आंध्र व तेलंगाना में किसानों को मुफ्त बिजली मिल रही तो यूपी में क्यों नहीं हो सकती है। टिकैत ने कहा कि गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान का वादा किया गया था और देर होने पर ब्याज का भी लेकिन ब्याज तो छोड़िए मूलधन भी नहीं मिल पा रहा है।
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की पंचायत हर जिलों में हो रही है। अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो जल्दी ही प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना किसानों को भुगतान के दावे के विपरीत हालात का जिक्र करते हुए BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि बजाज व मोदी जैसी चीनी मिलों में बीते एक साल से किसानों का पैसा नहीं दिया है पर सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के ही फॉर्मूले पर किसानों का भुगतान होना चाहिए।
बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान पर BKU नेता ने कहा कि फसल सर्वे भी हो चुका है लेकिन अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ट्यूबवेल का बिजली बिल 100 रुपये प्रति घंटा करने की तैयारी में है।