facebookmetapixel
Cabinet Decisions: असम में NH-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹6,957 करोड़अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचल

किसान महापंचायत में गरजे BKU नेता राकेश टिकैत, यूपी में किसानों के बिजली बिल माफ नहीं होने का लगाया आरोप

सोमवार को राजधानी लखनऊ में किसान महापंचायत में जुटे प्रदेश भर के हजारों किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने वादे पूरा न करने को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा।

Last Updated- September 18, 2023 | 8:49 PM IST
BKU leader Rakesh Tikait roared in Kisan Mahapanchayat, alleged that electricity bills of farmers are not waived off in UP.

भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों को मुफ्त बिजली का वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है। BKU नेता राकेश टिकैत ने गन्ना मूल्य भुगतान, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने व बिजली को लेकर जल्द ही आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर साधा निशाना

सोमवार को राजधानी लखनऊ में किसान महापंचायत में जुटे प्रदेश भर के हजारों किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने वादे पूरा न करने को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनावों के पहले किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल को जीरो करने की बात कही थी पर उसे पूरा नहीं किया।

गन्ना किसानों को भुगतान में देरी

उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान बड़े पैमाने पर रुका हुआ है। BKU नेता ने कहा कि पंजाब, आंध्र व तेलंगाना में किसानों को मुफ्त बिजली मिल रही तो यूपी में क्यों नहीं हो सकती है। टिकैत ने कहा कि गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान का वादा किया गया था और देर होने पर ब्याज का भी लेकिन ब्याज तो छोड़िए मूलधन भी नहीं मिल पा रहा है।

मांगे पूरी नहीं हुई तो जल्द ही प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू होगा

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की पंचायत हर जिलों में हो रही है। अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो जल्दी ही प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना किसानों को भुगतान के दावे के विपरीत हालात का जिक्र करते हुए BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि बजाज व मोदी जैसी चीनी मिलों में बीते एक साल से किसानों का पैसा नहीं दिया है पर सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के ही फॉर्मूले पर किसानों का भुगतान होना चाहिए।

बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान पर BKU नेता ने कहा कि फसल सर्वे भी हो चुका है लेकिन अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ट्यूबवेल का बिजली बिल 100 रुपये प्रति घंटा करने की तैयारी में है।

First Published - September 18, 2023 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट