facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

किसान महापंचायत में गरजे BKU नेता राकेश टिकैत, यूपी में किसानों के बिजली बिल माफ नहीं होने का लगाया आरोप

सोमवार को राजधानी लखनऊ में किसान महापंचायत में जुटे प्रदेश भर के हजारों किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने वादे पूरा न करने को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा।

Last Updated- September 18, 2023 | 8:49 PM IST
BKU leader Rakesh Tikait roared in Kisan Mahapanchayat, alleged that electricity bills of farmers are not waived off in UP.

भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों को मुफ्त बिजली का वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है। BKU नेता राकेश टिकैत ने गन्ना मूल्य भुगतान, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने व बिजली को लेकर जल्द ही आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर साधा निशाना

सोमवार को राजधानी लखनऊ में किसान महापंचायत में जुटे प्रदेश भर के हजारों किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने वादे पूरा न करने को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनावों के पहले किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल को जीरो करने की बात कही थी पर उसे पूरा नहीं किया।

गन्ना किसानों को भुगतान में देरी

उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान बड़े पैमाने पर रुका हुआ है। BKU नेता ने कहा कि पंजाब, आंध्र व तेलंगाना में किसानों को मुफ्त बिजली मिल रही तो यूपी में क्यों नहीं हो सकती है। टिकैत ने कहा कि गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान का वादा किया गया था और देर होने पर ब्याज का भी लेकिन ब्याज तो छोड़िए मूलधन भी नहीं मिल पा रहा है।

मांगे पूरी नहीं हुई तो जल्द ही प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू होगा

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की पंचायत हर जिलों में हो रही है। अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो जल्दी ही प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना किसानों को भुगतान के दावे के विपरीत हालात का जिक्र करते हुए BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि बजाज व मोदी जैसी चीनी मिलों में बीते एक साल से किसानों का पैसा नहीं दिया है पर सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के ही फॉर्मूले पर किसानों का भुगतान होना चाहिए।

बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान पर BKU नेता ने कहा कि फसल सर्वे भी हो चुका है लेकिन अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ट्यूबवेल का बिजली बिल 100 रुपये प्रति घंटा करने की तैयारी में है।

First Published - September 18, 2023 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट