भारत

भुवनेश्वर को मिलेगी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान, IndiGo दुबई के लिए 15 मई से शुरू करेगी सेवाएं

इंडिगो सप्ताह में तीन बार - सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सेवा संचालित करेगी। एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती टिकट की कीमत 10,000 रुपये प्रति सेक्टर है।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 02, 2023 | 3:31 PM IST

उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। भुवनेश्वर हवाईअड्डे को अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान मिलने वाली है। इंडिगो 15 मई से दुबई के लिए सीधी सेवा शुरू करेगी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को उत्कल दिवस के अवसर पर उड़ान के लिए टिकट बिक्री की शुरुआत की।

इंडिगो सप्ताह में तीन बार – सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सेवा संचालित करेगी। एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती टिकट की कीमत 10,000 रुपये प्रति सेक्टर है। मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, ‘कनेक्टिविटी विकास की चाबी है और यह हमारी सरकार का फोकस क्षेत्र रहा है। दुबई के साथ सीधी कनेक्टिविटी, जो सबसे बड़े विमानन केंद्रों में से एक है, दुनिया के लिए एक प्रवेश द्वार खोलेगी।’

उन्होंने कहा कि उड़ान सेवा का ओडिशा में IT, मैन्युफैक्चरिंग और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश के बढ़ने की संभावना है।

इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ​​ने कहा कि किफायती किराए पर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने में एयरलाइन सबसे आगे रही है। एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही सिंगापुर और बैंकॉक के लिए उड़ानें भी शुरू होंगी।

सेवाओं की सुविधा के लिए नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए पटनायक ने कहा कि राज्य का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल दुबई के लिए पहली उड़ान से यात्रा करेगा।

First Published : April 2, 2023 | 9:47 AM IST