भारत

Bengaluru Rameswaram cafe blast : हमलावर की जानकारी देने वाले को 10 लाख का इनाम, NIA ने किया ऐलान

Rameshwaram cafe blast: कर्नाटक पुलिस को संदेह है कि भोजनालय में संभावित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से भरे बैग में विस्फोट हो सकता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 06, 2024 | 4:52 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। एनआईए ने कहा है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

बता दें कि बेंगलुरु के लोकप्रिय भोजनालय रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए। यह सामने आने के बाद कि विस्फोट का कारण पहले से संदिग्ध गैस रिसाव नहीं था, पुलिस ने सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है।

इस ब्लास्ट में सात ग्राहकों समेत कुल नौ लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल लोगों में वह महिला भी शामिल है जो बैग के पास बैठी थी। रामेश्वरम कैफे बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड के ब्रुकफील्ड क्षेत्र में है, जो एक जीवंत पड़ोस, एक व्यापार केंद्र और साथ ही एक तकनीकी केंद्र है।

कर्नाटक पुलिस को संदेह है कि भोजनालय में संभावित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से भरे बैग में विस्फोट हो सकता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की स्थानीय इकाई के अधिकारी भी बाद में घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट बाहर से किसी व्यक्ति द्वारा रखे गए बैग से हुआ था। घटना के एक सीसीटीवी वीडियो में एक विस्फोट दिखाई दे रहा है, जिससे धुआं निकल रहा है और घबराए हुए ग्राहक और अन्य लोग वहां से भाग रहे हैं।

ब्लास्ट होने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि व्हाइटफील्ड में लोकप्रिय द रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के कारण और प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच जारी है, और कहा कि यह एक “इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव” उपकरण के कारण हुआ हो सकता है।

First Published : March 6, 2024 | 4:50 PM IST