भारत

लोकसभा चुनाव के पहले इस एक्टर ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी, चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी

विजय ने राजनीति के प्रति अपनी कमिटमेंट पर जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक शौक नहीं बल्कि उनका गहरा जुनून है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 02, 2024 | 4:14 PM IST

तमिल अभिनेता विजय ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में प्रवेश की घोषणा की है। उनकी पार्टी, जिसका नाम तमिलगा वेट्री कज़म है, 2024 में चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन 2026 के विधानसभा चुनावों में उतरने की योजना बना रही है। विजय ने राजनीति के प्रति अपनी कमिटमेंट पर जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक शौक नहीं बल्कि उनका गहरा जुनून है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है और 2024 के बाद अपने प्रतीक, झंडे, विचारों और नीतियों पर फोकस करेगी। विजय ने तमिलनाडु के लोगों को धन्यवाद दिया और ईमानदार, निःस्वार्थ शासन के महत्व पर जोर दिया।

विजय ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और तमिलनाडु के लोगों को अपने परिवार का हिस्सा बताया। उनकी पार्टी के नेताओं ने पार्टी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज भारत चुनाव आयोग को सौंप दिए हैं।

विजय का तमिलनाडु की राजनीति में शामिल होना उस ट्रेंड का हिस्सा है जहां कमल हासन, एमजी रामचंद्रन और शिवाजी गणेशन जैसे प्रसिद्ध अभिनेता भी राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं।

‘थेरी’, ‘मास्टर’, ‘बिगिल’, ‘बीस्ट’, ‘पुली’, ‘थुप्पक्की’, ‘मर्सल’ और ‘कथ्थी’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाने वाले थलपति विजय हाल ही में एक्शन फिल्म ‘लियो’ में नजर आए थे। संजय दत्त के साथ अपनी फिल्म कमिटमेंट के बावजूद, विजय अपने फर्ज की उपेक्षा किए बिना राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सहमत हो गए हैं। वह इसे तमिलनाडु के लोगों को वापस देने के अपने तरीके के रूप में देखते हैं।

First Published : February 2, 2024 | 4:14 PM IST