facebookmetapixel
WeWork India IPO: ₹3000 का IPO खुला, ग्रे मार्केट में मचा रहा हलचल; सब्सक्राइब करें या नहीं ?बड़े शहरों में महंगे होते जा रहे घर! NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद में खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात48% तक रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज बोले- बहुत गिर गया, अब उड़ने की बारीNFO: कांग्लोमरेट थीम पर ICICI प्रूडेंशियल एमएफ ने उतारा फंड, ₹1000 से निवेश शुरू; क्या है खासअब सिर्फ 5 रुपये में पानी की बोतल! Reliance लॉन्च करेगी नया बजट-फ्रेंडली ब्रांड Campa SureNPS में हुआ बड़ा बदलाव! 100% इक्विटी, सिर्फ 15 साल में पैसा निकालें, जानें हर डिटेलक्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेतपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भाव

अयोध्या को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मिली 50 ई-बसों, 25 ई-ऑटो की सौगात, CM योगी ने दिखाई हरी झंडी

50 इलेक्ट्रिक बसों के अलावा 25 ई-ऑटो को भी हरी झंडी दिखाई गई। इनमें 12 पिंक ऑटो भी शामिल हैं। 20 जनवरी तक ई-बसों की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी जाएगी।

Last Updated- January 14, 2024 | 6:26 PM IST
Ram Temple event: UP CM Aditayanath flags off 100 e-buses for tourists

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को महज एक हफ्ते बचे हैं। 22 जनवरी को Ram Mandir पर रामलला भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने जा रही है। सारी तैयारियां जोरों-शोंरों पर है। एक तरफ जहां पार्टियों में राजनीतिक जंग चालू है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस मौके को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात को लेकर बड़ा ऐलान किया है। CM योगी ने रविवार यानी आज अयोध्या में 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने 25 ई-ऑटो को भी हरी झंडी दिखाई, जिसमें 12 पिंक ऑटो भी शामिल हैं।

उद्घाटन के समय यह भी ऐलान किया गया कि 20 जनवरी तक ई-बसों की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी जाएगी। हर एक बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ये सभी वातानुकूलित यानी एसी बसें हैं। इसमें पेनिक बटन भी लगाए गए हैं। इनका लिंक UP 112 यानी पुलिस कंट्रोल रूम से कराए जाने की योजना है। ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

अयोध्या में कहां से चलेंगी ये बसें?

सीएम योगी ने शहर अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और अयोध्या में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की तर्ज पर इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। ये बसें 15 जनवरी से ही शहर में दौड़ना शुरू कर देंगी। धर्म पथ और राम पथ पर इन 50 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। शहर में चलने वाले 12 पिंक ऑटो को केवल महिलाएं ही चलाएंगी।

गौरतलब है कि अयोध्या में चार वेदों के अनुसार चार पथों का निर्धारण किया गया है, जिसमें राम पथ और धर्म पथ भी शामिल हैं। इसके अलावा दो पथ-भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ हैं।

सीएम योगी ने कहा- पीएम मोदी के विजन को पूरा कर रही सरकार

इन ई-बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व आज श्रद्धालुओं एवं आमजनों के सुगम आवागमन हेतु ई-बसों एवं ई-ऑटो को फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर डिजिटल टूरिस्ट मोबाइल ऐप ‘दिव्य-अयोध्या’ व अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ भी हुआ।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन पर चलते हुए उनकी सरकार वैश्विक स्तर पर अयोध्या को नई पहचान दिलाएगी।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए CM योगी ने कहा, ‘लगभग 200 इलेक्ट्रिक बसें हम तात्कालिक रूप से अयोध्या के लिए दे रहे हैं, लेकिन इसकी संख्या बढ़ाकर 500 तक पहुंचाएंगे।’

 

ट्रांसपोर्ट के लिए आयोध्या में क्या हैं व्यवस्थाएं?

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुाताबिक, अयोध्या रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO) ऋतु सिंह ने कहा, ‘हम क्लीन ट्रांसपोर्टेशन सुविधाएं प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री की पहल से, शहर को इलेक्ट्रिक बसें मिलने जा रही हैं। इसके लिए अयोध्या सिटी बस ट्रांसपोर्टेशन लिमिटेड का गठन किया गया है।’

RTO ने कहा, ‘हम 22 जनवरी को आमंत्रित अपने सभी VVIP मेहमानों को इलेक्ट्रिक बस सेवा प्रदान करेंगे। हम शहर में CNG ऑटो, टेम्पो, टैक्सी को बढ़ावा देने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं।’

अयोध्या में ड्राइवरों को दी जा रही ट्रेनिंग

ऋतु सिंह ने अयोध्या में एक यादगार यात्रा प्रदान करने में ड्राइवरों के महत्व की भी बात कही और साथ ही अयोध्या शहर के सभी ड्राइवरों को अच्छी तरह से ट्रेनिंग देने के लिए की गई पहल पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘मेरा चालक, मेरा मन‘ पहल के तहत, हम ड्राइवरों को सैनिटाइज कर रहे हैं। जब बाहर से लोग अयोध्या आते हैं, तो सबसे पहले उनका ड्राइवरों से इंट्रोडक्शन होता है। हम चाहते हैं कि वे हमारे शहर की अच्छी छवि लेकर जाएं और इसके लिए हम उन्हें तैयार कर रहे हैं।’

RTO ने आगे कहा कि अयोध्या में ट्रांसपोर्ट मैनेज करने वाले संगठन को भी किराए में समानता बरतने के लिए कहा गया है। उन्हें मनमाने ढंग से किराया न वसूलने के लिए कहा गया है। इसके साथ यह भी कहा गया है इस मौके पर सभी ड्राइवर्स को वर्दी पहनने की भी सलाह दी गई है।

चौदह कोसी और पंचकोसी यात्रा के लिए कहां होगी गाड़ियों की पार्किंग

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या को परिवहन सुविधाओं से निर्बाध रूप से जोड़ा जाएगा। चौदह कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर उदया चौक पर नए क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। वहां 70 एकड़ (10 एकड़, 35 एकड़ और 25 एकड़) को कवर करते हुए पार्किंग एरिया डेवलप किए जाएंगे।

First Published - January 14, 2024 | 6:26 PM IST

संबंधित पोस्ट