facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Anant-Radhika: अनंत-राधिका की शादी से पहले धूम! इटली और फ्रांस में लग्जरी क्रूज पर होगा जश्न, ये बॉलिवुड सितारे होंगे शामिल

रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल इसी साल जुलाई में शादी के बंधन में बंध जाएगा।

Last Updated- May 29, 2024 | 5:12 PM IST
Anant ambani and Radhika Merchant

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित करवा रहे हैं। यह चार दिन चलने वाला प्री-वेडिंग बैश 29 मई से 1 जून 2024 तक इटली और फ्रांस के क्रूज में होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल इसी साल जुलाई में शादी के बंधन में बंध जाएगा।

इस चार दिवसीय समारोह का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। कार्ड पर लिखा है, ‘ला वीटे ई उन वियाजियो’ जिसका मतलब है “जिंदगी एक सफर है”। इनविटेशन में आगे लिखा है, “जब दोस्त मिलते हैं, तो ये यादें जिंदगी भर याद रहती हैं।”

अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी में भी हर दिन के लिए एक अलग थीम होगी, ठीक उसी तरह जैसे गुजरात के जामनगर में हुई उनकी पहली प्री-वेडिंग पार्टी में थी।

अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी के कार्यक्रम

हर दिन का थीम और कार्यक्रम देखें:

29 मई

पहले दिन यानी 29 मई को मेहमानों के लिए लंच पार्टी होगी। लंच का थीम एक क्लासिक क्रूज होगा। इसके बाद शाम में ‘स्टारी नाइट’ नाम का इवेंट होगा। इस इवेंट के लिए ड्रेस कोड वेस्टर्न फॉर्मल है।

30 मई

दूसरे दिन को “रोमन हॉलिडे” कहा जाता है और मेहमानों से उम्मीद की जाती है कि वे ठाठ शहरी पर्यटकों की तरह कपड़े पहनकर आएंगे। वहां ग्रीको-रोमन थीम वाली टोगा पार्टी होगी। मेहमानों को सैंडल के साथ प्राचीन रोमन शैली के कपड़े पहनने हैं।

31 मई

तीसरे दिन के कार्यक्रम को ‘वी टर्न्स वन अंडर द सन’ कहा जाता है। यह आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की बेटी वेदिका का पहला जन्मदिन समारोह होगा, जो आज एक साल की हो रही हैं। शाम में मास्करेड पार्टी होगी जिसके बाद ‘पार्डन माई फ्रेंच’ नाम की पार्टी होगी।

1 जून

चार दिवसीय प्री-वेडिंग बैश के आखिरी दिन के कार्यक्रम को ‘ला डोल्चे वीटा’ कहा जाता है, जिसका मतलब है ‘मीठी अच्छी जिंदगी’।

अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी के बारे में ज़्यादा जानकारी

दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी में लगभग 800 मेहमानों के आने की उम्मीद है, जिनमें बॉलीवुड और बिजनेस जगत के लोग शामिल हैं। मेहमानों की लिस्ट में आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और एमएस धोनी जैसे नाम शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी क्रूज में मेहमानों को सेवा देने के लिए लगभग 600 स्टाफ सदस्य 24 घंटे काम करेंगे। यूरोप में ये क्रूज इटली से दक्षिण फ्रांस और वापस 4,380 किलोमीटर की यात्रा करेगा। मेहमानों को मेक्सिकन, पारसी, थाई और जापानी व्यंजनों सहित विस्तृत मेन्यू परोसा जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका एक कस्टम-मेड ग्रेस लिंग कॉउचर पहनावा पहनेंगी, जिसे एयरोस्पेस एल्यूमिनियम टेक्नोलॉजी से बनाया गया है और यह गैलेक्टिक प्रिंसेस कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।

First Published - May 29, 2024 | 5:12 PM IST

संबंधित पोस्ट