भारत

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत के ब्याह में जुटेगी पूरी दुनिया

अंबानी परिवार में शादी कल, शीर्ष कंपनियों के सीईओ, राजनीति व बॉलीवुड की हस्तियां बढ़ाएंगी समारोह की शान

Published by
देव चटर्जी   
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- July 11, 2024 | 10:19 PM IST

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों के सीईओ और सेलेब्रेटीज का मुंबई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। खास मेहमानों में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सह अध्यक्ष जे वाई ली और एचएसबीसी होल्डिंग्स के चेयरमैन मार्क टकर के अलावा किम कर्दाशियां जैसी कई हस्तियों के शुक्रवार को मुंबई पहुंचने की संभावना है। पूरी शानो-शौकत के साथ हो रही इस शादी के चलते मुंबई में होटल कमरों के रेट बहुत अधिक बढ़ गए हैं। अनुमान हैं कि शहर में शुक्रवार को कम से कम 100 चार्टर्ड फ्लाइट उतरेंगी।

मेहमानों की सूची में सऊदी अरामको के मुख्य कार्याधिकारी अमीन नासिर, ब्रिटिश एनर्जी फर्म बीपी पीएलसी के सीईओ मुर्रे ऑचिनक्लॉस और फार्मास्युटिकल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ग्लैक्सो पीएलसी की सीईओ एम्मा वॉल्म्सली भी शामिल हैं। शादी में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैंटिनो और पूर्व अमेरिकन पेशेवर बॉक्सर माइक टाइसन खेल जगत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जैसी राजनीतिक हस्तियां भी शादी में शिरकत करेंगी।

शुक्रवार से सोमवार तक चलने वाले इस भव्य विवाह समारोह में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों के शामिल होने की संभावना है। शीर्ष भारतीय कंपनियों और बैंकों के सीईओ को भी शादी का न्योता दिया गया है। इसलिए इनके भी पहुंचने की उम्मीद है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में चार दिन तक चलने वाले इस समारोह में शिरकत करने के लिए दुनिया भर से मेहमानों की आमद को देखते हुए आसपास के होटलों में कमरों के किराए बेतहाशा बढ़ गए हैं।

ट्रैवल प्लेटफॉर्म यात्रा ऑनलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘ बीकेसी में अन्य क्षेत्रों के मुकाबले होटलों का किराया पहले से ही 8 से 10 प्रतिशत अधिक रहता है। अंबानी की शादी की वजह से अभी किरायों में अतिरिक्त उछाल देखने को नहीं मिली है। हालांकि इसमें दोराय नहीं कि जैसे-जैसे शादी का समय करीब आ रहा है, होटल कमरों का किराया निश्चित रूप से ऊपर जा सकता है।’

यात्रा ऑनलाइन से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक बीकेसी स्थित ट्राइडेंट होटल में एक सप्ताह पहले कमरों का औसत किराया 13,710 रुपये था। हालांकि इस इलाके में प्रमुख 436 होटल कमरे पहले ही 14 जुलाई तक बुक हो चुके हैं। इस बीच, ताज सांताक्रुज में किराया 30,750 रुपये हो चुका है, जो एक सप्ताह पहले 19,765 रुपये था। इसी प्रकार हयात में कमरों का किराया 16,150 रुपये पहुंच गया है, जबकि एक सप्ताह पहले यहां 11,682 रुपये में कमरा मिल सकता था।

होटल ही नहीं, इस शादी की वजह से मुंबई एयरपोर्ट का रनवे भी व्यस्त रहेगा। दुनियाभर से मेहमानों की आमद को देखते हुए विमानों की आवाजाही बढ़ जाएगी। क्लब वन एयर के मुख्य कार्याधिकारी राजन मेहता ने बताया कि अंबानी परिवार ने मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए उनकी कंपनी के तीन फाल्कन-2000 जेट किराये पर लिए हैं। इसके अलावा 100 से अधिक निजी विमान भी मुंबई एयरपोर्ट पर उतरेंगे। मेहता ने रायटर्स को बताया कि चूंकि देश के हर कोने से मेहमान आएंगे, इसलिए  ये विमान मुंबई से देशभर के लिए कई उड़ानें भरेंगे।

मेहमानों की सूची के बारे में जानने के लिए भेजे गए ईमेल का रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया। एक सीईओ ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘समाज के हर वर्ग से मेहमानों को बुलाना इस बात का संकेत है कि अंबानी परिवार लोगों से आत्मीय संबंध बनाने पर कितना अधिक जोर देते हैं।’

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार भारतीय शादी बाजार अनुमानित तौर पर 130 अरब डॉलर का है, जो अमेरिका के मुकाबले लगभग दोगुना है। अंबानी परिवार की इस शादी के चलते यात्रा, होटल, कैटरिंग और रेस्टोरेंट सेग्मेंट से जुड़े सप्लायर्स में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बीकेसी क्षेत्र में कई रेस्टोरेंट को केवल इसलिए बुक किया गया है कि वे जरूरत पड़ने पर मेहमानों के खाने-पीने का अतिरिक्त इंतजाम कर सकें।

शादी वाले दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनने की संभावना के मद्देनजर सोशल मीडिया पर कई लोग इस तरह भव्य आयोजन की आलोचना भी कर रहे हैं, क्योंकि मुंबई पुलिस ने पहले ही कई सड़कों को एहतियातन बंद कर दिया है। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को इन चार दिनों में वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने के लिए कहा है, ताकि जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके।

First Published : July 11, 2024 | 10:03 PM IST