facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

Air Pollution: मुंबई की जहरीली हवा से बचने की चेतावनी, BMC उठा रही ये कदम

यदि लोग प्रदूषण से संबंधित समस्याओं जैसे सांस फूलना, खांसी, सीने में दर्द या बेचैनी, चक्कर आना, आंखों में जलन आदि से पीड़ित हैं, तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें।

Last Updated- November 06, 2023 | 8:00 PM IST
Air Pollution: Warning to avoid poisonous air of Mumbai, BMC is taking many steps
Representative Image

Air Pollution: दिल्ली के बाद अब मुंबई की हवा भी जहरीली होती जा रही है। मुंबई में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई सहित 17 प्रमुख शहरों में लोगों से सुबह-शाम के सैर सपाटे से फिलहाल बचने का आग्रह किया है। दूसरी तरफ BMC ने निर्माणाधीन परियोजनाओं पर सख्त रुख अख्तियार किया है।

सुबह-शाम के सैर सपाटे से बचे

सरकारी कोशिशों के बावजूद मुंबई के AQI में कमी नहीं हो रही है, बल्कि यह हर दिन बढ़ती जा रही है। शहरी केंद्रों में प्रदूषण के अनियंत्रित स्तर को देखते हुए सरकार ने चेतावनी जारी किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सूचित किया गया हैं कि सुबह या शाम के वक्त घूमने निकलने से पहले हवा में प्रदूषण के स्तर को जरूर देखे, यदि हवा प्रदूषित हो तो घर के बाहर न निकलें। हवा में प्रदूषण के स्तर को ध्यान में रखते हुए घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। N-95 मास्क लगाने की सलाह भी जारी की गई है।

वायु प्रदूषण पर नजर रखेगी टास्क

यदि लोग प्रदूषण से संबंधित समस्याओं जैसे सांस फूलना, खांसी, सीने में दर्द या बेचैनी, चक्कर आना, आंखों में जलन आदि से पीड़ित हैं, तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें। सरकार ने N-95 फेस-मास्क के उपयोग की भी सलाह दी है। राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों को अपने क्षेत्रों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स को वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियों की निगरानी करने का काम दिया गया है। राज्य भेजे जाने वाले डेटा संग्रह की मदद से निगरानी की जाएगी।

Also read: Delhi Air Pollution: 10वीं व 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी

हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी

वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियों या मौतों पर ये आंकड़े नियमित रूप से रिपोर्ट किए जाएंगे और जिलों के साथ-साथ नगरपालिका अधिकारी स्थानीय प्रभावित आबादी के मुकाबले AQI स्तरों के आधार पर अपने अधिकार क्षेत्र में हॉटस्पॉट की पहचान करेंगे। यह राज्य के कई हिस्सों, खासकर मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, नासिक और अन्य शहरों में खराब वायु गुणवत्ता के दुष्प्रभावों से निपटने की दिशा में सरकार की पहली बड़ी पहल है।

BMC ने अख्तियार किया सख्त रुख

मुंबई में हवा की खराब होती गुणवत्ता ने अब केंद्र की भी चिंता बढ़ा दी है। नतीजतन केंद्र की टीम मुंबई का दौरा करेगी। हालांकि मुंबई शहर के बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए BMC की ओर से भी कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

कंस्ट्रक्शन साईट से निकलने वाले मलबे को पूरी तरह ढंकने के आदेश दिए गए हैं ताकि धूल कण हवा में ना फैले। धूल से बचाव के लिए निर्माणाधीन भवनों के स्थानों को 35 फीट ऊंची चादरों से घेरना अनिवार्य होगा।

मुंबई में फिलहाल 6,000 स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है। शहर में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए BMC ने एंटी स्मॉग गन खरीदने का विचार किया है। सभी निर्माण स्थलों को स्प्रिंकलर और एक महीने के अंदर स्मॉग गन सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए। शहर की 50 से 60 सड़कों पर सुबह 3 से सुबह 6 बजे तक स्मॉग गन से सूक्ष्म छिड़काव किया जाएगा।

Also read: Noida Air Pollution: GRAP का उल्लंघन करने वालों पर लगा 1.56 करोड़ रुपये का जुर्माना

पटाखों का सीमित उपयोग करने की अपील

महाराष्ट्र में ठाणे जिला परिषद ने जिले की 431 ग्राम पंचायतों को दीपावली के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में पटाखों के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए कहा है ताकि प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके।

जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद काले ने कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के गांवों में ध्वनि और वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से यह कदम पर्यावरण की बेहतरी के लिए चल रहे माझी वसुंधरा कार्यक्रम के तहत उठाया जा रहा है।

ग्राम पंचायतों ने गांवों में जागरूकता अभियान शुरू किया है जो त्योहार के अंत तक जारी रहेगा। सितंबर में गणपति उत्सव के दौरान, हमने पर्यावरण-अनुकूल मूर्तियों के उपयोग की भी अपील की थी, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

First Published - November 6, 2023 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट