भारत

Air India Plane Crash: पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया, हर संभव मदद का निर्देश; अमित शाह और नायडू को भेजा अहमदाबाद

अधिकारी ने बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राहत और बचाव कार्य के लिए एक साथ मिलकर प्रयास जारी हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 12, 2025 | 4:50 PM IST

Air India Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू (K Rammohan Naidu) से बात की और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे की जानकारी ली। यह हादसा उस समय हुआ जब अहमदाबाद से ब्रिटेन के गैटविक जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI 171, जो बोइंग 787 विमान से संचालित हो रही थी, उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 12 क्रू सदस्य समेत कुल 242 लोग सवार थे।

पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया

नागरिक उड्डयन मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं नायडू से बात कर अहमदाबाद में हुई इस विमान दुर्घटना की स्थिति का जायजा लिया।

अधिकारी ने बताया, “मंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि वह राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए तुरंत अहमदाबाद रवाना हो रहे हैं।” अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने नायडू को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तुरंत हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाए और स्थिति की नियमित जानकारी उन्हें दी जाती रहे।

Also read: Air India Plane Crash: एयर इंडिया हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोकी गईं

अधिकारी ने आगे बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राहत और बचाव कार्य के लिए एक साथ मिलकर प्रयास जारी हैं।

अमित शाह और नायडू को भेजा अहमदाबाद

प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी इस घटना को लेकर बातचीत की है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अमित शाह और नायडू दोनों को अहमदाबाद जाने और विमान हादसे से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published : June 12, 2025 | 4:28 PM IST