facebookmetapixel
Stock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरू

Air India Plane Crash: पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया, हर संभव मदद का निर्देश; अमित शाह और नायडू को भेजा अहमदाबाद

अधिकारी ने बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राहत और बचाव कार्य के लिए एक साथ मिलकर प्रयास जारी हैं।

Last Updated- June 12, 2025 | 4:50 PM IST
PM Modi and Air India Plane Crash

Air India Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू (K Rammohan Naidu) से बात की और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे की जानकारी ली। यह हादसा उस समय हुआ जब अहमदाबाद से ब्रिटेन के गैटविक जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI 171, जो बोइंग 787 विमान से संचालित हो रही थी, उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 12 क्रू सदस्य समेत कुल 242 लोग सवार थे।

पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया

नागरिक उड्डयन मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं नायडू से बात कर अहमदाबाद में हुई इस विमान दुर्घटना की स्थिति का जायजा लिया।

अधिकारी ने बताया, “मंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि वह राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए तुरंत अहमदाबाद रवाना हो रहे हैं।” अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने नायडू को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तुरंत हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाए और स्थिति की नियमित जानकारी उन्हें दी जाती रहे।

Also read: Air India Plane Crash: एयर इंडिया हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद, सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोकी गईं

अधिकारी ने आगे बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राहत और बचाव कार्य के लिए एक साथ मिलकर प्रयास जारी हैं।

अमित शाह और नायडू को भेजा अहमदाबाद

प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी इस घटना को लेकर बातचीत की है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अमित शाह और नायडू दोनों को अहमदाबाद जाने और विमान हादसे से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - June 12, 2025 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट