Air India Plane Crash: एयर इंडिया के अहमदाबाद-लंदन विमान हादसे में बचे इकलौते यात्री विश्वाश कुमार रमेश (Vishwash Kumar Ramesh) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में मुलाकात की। हादसे में 241 लोगों की जान चली गई थी, जबकि सिर्फ 40 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार ही जिंदा बचे हैं।
विश्वाश कुमार ने बताया कि वे विमान से खुद नहीं कूदे थे, बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गए थे। उन्होंने कहा, “टेक-ऑफ के करीब 30 सेकेंड बाद एक तेज आवाज हुई और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब होश आया, तो चारों तरफ लाशें और विमान के टुकड़े थे। डर के मारे मैं उठकर भागा। किसी ने मुझे पकड़कर एंबुलेंस में डाला और अस्पताल ले गया।”
विश्वाश कुमार रमेश यूके के रहने वाले हैं और अपने भाई अजय कुमार रमेश के साथ भारत से यूके लौट रहे थे। फ्लाइट में विश्वाश 11A सीट पर थे, जबकि उनके भाई किसी अन्य पंक्ति में बैठे थे। हादसे में अजय की मौत हो गई।
Also Read: जिसे मानते थे ‘लकी नंबर’, वही बन गया गुजरात के पूर्व सीएम Vijay Rupani के जीवन का अंतिम अंक
हादसे के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें खून से लथपथ विश्वाश कुमार को एंबुलेंस की ओर जाते हुए देखा गया। यह दृश्य लोगों को झकझोर देने वाला था।
जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया की फ्लाइट ने दोपहर करीब 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ सेकंड बाद ही बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकराकर क्रैश हो गई। फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे।