facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

AI अवसर खोलेगी, पर निष्पक्षता को लेकर चिंताएं भी: CAG

SAI-20 ने नए दौर की चिंताओं और अवसरों से संबंधित दो विषयों का चयन किया है। ये हैं... समुद्रों एवं महासागरों पर आधारित अर्थव्यवस्था (Blue Economy) एवं जिम्मेदार कृत्रिम मेधा (AI)।

Last Updated- March 13, 2023 | 4:30 PM IST
Artificial Intelligence

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने सोमवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (AI) का जिम्मेदारी से उपयोग करना आवश्यक है क्योंकि जहां इस उभरती प्रौद्योगिकी में 2030 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था में 15,700 अरब डॉलर का योगदान देने की क्षमता है वहीं दूसरी ओर यह निष्पक्षता तथा निजता से संबंधित चिंताएं भी पैदा करती है।

‘सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस-20 (SAI-20)’ के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए मुर्मू ने निकट भविष्य की वृद्धि और समुद्री अर्थव्यवस्था को टिकाऊ बनाये रखने के बीच संतुलन बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया। SAI-20 ने नए दौर की चिंताओं और अवसरों से संबंधित दो विषयों का चयन किया है। ये हैं… समुद्रों एवं महासागरों पर आधारित अर्थव्यवस्था (Blue Economy) एवं जिम्मेदार कृत्रिम मेधा (AI)।

भारत की G20 अध्यक्षता के तहत समूह के सदस्य देशों के सर्वोच्च लेखा संस्थानों (SAI) का समूह ‘SAI-20’ के अध्यक्ष भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) हैं। मुर्मू ने कहा, ‘आज हम उस स्तर पर पहुंच गए हैं जहां AI 2030 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 15,700 अरब डॉलर तक का योगदान दे सकती है।’

उन्होंने कहा कि AI सामाजिक-आर्थिक वृद्धि लाने में सक्षम है और इसका उपयोग देश एवं नागरिकों के लाभ के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘कृत्रिम मेधा कई अवसरों की पेशकश करती है लेकिन यह पारदर्शिता और निष्पक्षता से संबंधित चिंताएं भी पैदा करती है। इन मुद्दों में निजता पर AI का प्रभाव, AI प्रणालियों में पक्षपात एवं भेदभाव तथा आम जनता में AI को लेकर समझ की कमी शामिल है।’

यह भी पढ़ें :  Chatbot डिजिटल कॉमर्स कंपनियों को दिला सकते हैं 12 अरब डॉलर

महालेखा परीक्षक ने कहा कि ये समस्याएं जटिल होने के साथ ही आपस में जुड़ी हुई भी हैं, ऐसे में AI का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने की जरूरत है जिससे समाधानों की निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, मिस्र, इंडोनेशिया, ओमान, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, तुर्किये तथा संयुक्त अरब अमीरात के SAI और विश्व बैंक के दो प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं।

First Published - March 13, 2023 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट