भारत

Ahmedabad plane crash: विमान हादसे पर अधिक जानकारी जुटाने में लगी बोइंग, शेयर 9% लुढ़का

एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही अहमदाबाद के हवाई अड्डे के पास एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 12, 2025 | 6:39 PM IST

Ahmedabad plane crash: हवाई जहाज बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी बोइंग (Boeing) ने गुरुवार को कहा कि वह एयर इंडिया (Air India) के बेड़े में शामिल अपने एक विमान के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है। इस बीच, विमान हादसे की खबर आते ही बोइंग कंपनी के शेयर बाजार खुलने से पहले के कारोबार में करीब 9% लुढ़क गया।

अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास- बोइंग

बोइंग ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “हम प्रारंभिक रिपोर्ट्स से अवगत हैं और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।” यह हादसा पेरिस एयर शो (Paris Air Show) से कुछ दिन पहले हुआ है। यह एक प्रमुख एविएशन एक्सपो है, जहां बोइंग और इसकी यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी एयरबस अपने विमान प्रदर्शित करते हैं और एयरलाइन कंपनियों से ऑर्डर हासिल करने की होड़ में रहते हैं।

Also read: Air India plane crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 यात्री थे सवार; PM मोदी ने स्थिति का लिया जायजा

Boeing Share Price: कंपनी के शेयर 9% टूटे

पिछले छह साल से बोइंग वापसी के दौर से गुजर रहा है। इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद, लायन एयर की फ्लाइट 610 (बोइंग 737 मैक्स 8) जावा सागर में गिर गई थी, जिसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके पांच महीने बाद, इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट 302 (बोइंग 737 मैक्स 8) भी इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 157 यात्रियों और क्रू सदस्यों की जान चली गई थी।

अमेरिका में ट्रेडिंग शुरू होने से पहले बोइंग कंपनी के शेयरों में 9% तक की गिरावट दर्ज की गई।

Also read: Plane Crash in India: चरखी दादरी से लेकर अहमदाबाद प्लेन क्रैश तक… ये हैं भारत के 8 भीषण विमान हादसे

विमान में विदेशी नागरिक भी थे सवार

एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही अहमदाबाद के हवाई अड्डे के पास एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया ने कहा कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था और उसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे।

First Published : June 12, 2025 | 6:08 PM IST