भारत

22 मई को फिर होगी किसानों से बातचीत: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर किसानों को हटाए जाने के बाद कृषि मंत्री बोले, किसानों से पहले भी 3 बार बातचीत हुई, सरकार किसानों को ताकतवर बनाने के लिए प्रतिबद्ध।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- March 21, 2025 | 11:14 PM IST

पंजाब पुलिस द्वारा शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाए जाने और शीर्ष किसान नेताओं को गिरफ्तार किए जाने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ 3 बार सहानूभूतिपूर्वक बातचीत की है और अगले दौर की बातचीत 22 मई को होगी।

कृषि मंत्रालय से जुड़े अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान चौहान ने कहा कि लोक सभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी आप सरकार से हाथ मिला रही थी, लेकिन अब नजर नहीं आ रही है। चौहान ने यह भी कहा कि किसान अन्नदाता होते हैं और हमारे लिए किसानों की सेवा करना भगवान की पूजा करने जैसा है, यह भाजपा का विचार है।उन्होंने कृषि और किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। चौहान ने कहा, ‘मोदी सरकार की नीति किसानों को ताकतवर बनाने की है। अगर किसान मजबूत होता तो देश

संपन्न होगा।’उन्होंने मक्का शोध संस्थान को बिहार के बेगूसराय से दूसरी जगह हटाए जाने के विपक्ष के दावे को खारिज किया और कहा कि यह संस्थान बना रहेगा और कर्नाटक में नया संस्थान खोला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ा है, जबकि कम अवधि के ऋण में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

First Published : March 21, 2025 | 11:14 PM IST