facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

UP: सरकार के आश्वासन के बाद बिजली कर्मचारियों ने वापस लिया आंदोलन, ऊर्जा मंत्री ने दिए निर्देश वापस लिए जाएं निलंबन, FIR व अन्य कार्रवाई

Last Updated- March 19, 2023 | 9:32 PM IST
CM Yogi

उत्तर प्रदेश में दो दिनों से ज्यादा समय से चली आ रही बिजली कर्मियों की हड़ताल रविवार को वापस ले ली गई। हड़ताली बिजली कर्मचारी नेताओं और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के बीच चली कई दौर की बातचीत के बाद रविवार को यह फैसला लिया गया।

ऊर्जा मंत्री ने हड़ताल में शामिल होने के चलते की गई निलंबन, FIR व अन्य कार्रवाई को वापस लेने का ऐलान किया है। उन्होंने बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों से जल्द से जल्द काम पर लौटने और आपूर्ति को पटरी पर लाने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार आधी रात से प्रदेश भर के बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर तीन दिन की हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल के चलते प्रदेश के ज्यादातर ग्रामीण इलाकों, कई शहरों व राजधानी लखनऊ तक में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई और कई इलाके बीते दो दिन से अंधेरे में थे।

ताप बिजली संयंत्रों के कर्मचारियों के भी हड़ताल में शामिल होने के चलते ओबरा की सभी इकाइयां, अनपरा की दो और परीछा की एक इकाई बंद हो गई थी जिससे 1,000 मेगावाट बिजली की उत्पादन नहीं हो रहा था। हड़ताल पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने इसमें शामिल होने वाले कर्मियों पर एस्मा लगाने का ऐलान किया था।

प्रदेश भर में 3,000 से ज्यादा संविदा पर काम करने वाले बिजली कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया जबकि 27 नेताओं पर FIR दर्ज की गई थी। बिजली हड़ताल का संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हड़ताल का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए सोमवार को तलब किया था।

बीते दो दिनों से हड़ताल खत्म करवाने के प्रयास कर रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को देर रात तक बिजली कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेताओं से बातचीत की थी। बातचीत के बेनतीजा रहने पर रविवार को उन्हें फिर बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें : UP: बिजली विभाग के 1,332 संविदाकर्मी बर्खास्त, बाकी को शाम छह बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम

आज हड़ताल खत्म होने का ऐलान करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के खिलाफ की गई संपूर्ण कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चेयरमैन को निर्देशित भी किया कि अब तक कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में चाहे FIR हो, निलंबन हो या अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई की गई हो, इसे शीघ्र ही वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि संघर्ष के अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए आने वाले समय में वार्ता की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से भी कहा है कि प्रदेश में जहां कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो, उसे शीघ्र संचालित किया जाए और जो भी कर्मचारी कार्यस्थल पर न हो, वह कार्यस्थल पर जाकर अपनी ड्यूटी करें।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा मंत्री ने उनकी सभी मांगों को मानते हुए अभी तक दर्ज किए गए सभी मुकदमें, की गई कार्यवाही को खत्म करने को कहा है। इसी के चलते हड़ताल को एक दिन पहले ही वापस ले लिया गया है।

First Published - March 19, 2023 | 5:31 PM IST

संबंधित पोस्ट