अमेरिकी वायुसेना (USAF) के नवीनतम पांचवीं पीढ़ी के F-35 लड़ाकू विमानों ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘Aero India’ में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। स्टेल्थ (रडार की पकड़ से बचने में सक्षम), सुपरसोनिक, बहुउद्देशीय ‘F-35A लाइटनिंग टू’ और ‘F-35A ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर’ ने यहां वायु सेना स्टेशन येलहंका में पांच दिवसीय एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी में पहली बार प्रदर्शन किया।
अमेरिका के उताह में हिल वायुसैनिक अड्डे से यात्रा के बाद, F-35ए लाइटनिंग टू टीम ने मंगलवार को अपनी हवाई क्षमताओं के प्रदर्शन के साथ यहां मौजूद लोगों की भीड़ को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें : BBC के दिल्ली, मुंबई दफ्तर में ‘सर्वे ऑपरेशन’ के लिये पहुंची इनकम टैक्स की टीम
अलास्का के ईल्सन वायुसैनिक अड्डे से आए F-35ए लाइटनिंग टू को प्रदर्शन के लिये रखा गया है। F-35 के अलावा ‘F-16 फाइटिंग फाल्कन’ ने भी हवाई प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। F/A-18E और F/A-18F सुपर हॉर्नेट बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान को भी प्रदर्शनी के लिये रखा गया है।