लक्जरी टेंट सिटी, क्रूज सेवा शुरू करने से पहले रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए हवाई दर्शन की सुविधा शुरू की गई है।
रामनवमी के अवसर पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए पूरे क्षेत्र का दर्शन हेलीकॉप्टर के जरिए कराने की सेवा शुरु कर दी गयी है। प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर से अयोध्या दर्शन की सुविधा देने के लिए हेरिटेज एविएशन से करार किया है। हालांकि अभी यह सुविधा केवल 15 दिनों के लिए ही शुरु की जा रही है पर इसकी मांग व लोकप्रियता को देखते हुए इसे वर्ष भर जारी रखने की योजना है।
हेलीकॉप्टर से अयोध्या नगरी का दर्शन केवल आठ मिनट में कराया जाएगा और इस दौरान एक गाइड सभी महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी देगा। इस सेवा का उपयोग करने वालों को 3000 रुपये देने होंगे।
अयोध्या के हेलीकॉप्टर से दर्शन के दौरान बन रहे भव्य राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, लक्ष्मण किला, सुग्रीव किला, छोटी व बड़ी छावनी के साथ राम की पी दिखायी जाएगी।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करार के मुताबिक कम समय के लिए अयोध्या आने वालों को चंद मिनट के ही भीतर भगवान राम से जुड़े सभी स्थानों का दर्शन कराया जाएगा। हेलीकॉप्टर सेवा अयोध्या के नया घाट पर मौजूद पर्यटन विकास निगम के सरयू अतिथि गृह के सामने बने हेलीपैड से चलेगी।
प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए तेजी से बन रहे भव्य राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे साथ उन्हें अयोध्या व सरयू तट का नजारा भी देखने को मिलेगा।