भारत

लखनऊ एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अदाणी समूह करेगा 10,700 करोड़ का निवेश

Published by
दीपक पटेल
Last Updated- December 18, 2022 | 11:17 PM IST

लखनऊ हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अदाणी समूह 10,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह का लक्ष्य हवाईअड्डे की क्षमता को 40 लाख यात्री सालाना (एमपीपीए) से बढ़ाकर 3.9 करोड़ यात्री सालाना करना है। हवाई अड्डे के विस्तार की योजना को लेकर 15 दिसंबर को पर्यावरण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी थी, हालांकि यह विस्तार कब तक पूर्ण होगा, इसके लिए कोई जानकारी नहीं दी गई है। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इस योजना और मंजूरी का अध्ययन किया।

अखबार ने 20 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अदाणी समूह 2023 और 2027 के बीच अहमदाबाद हवाई अड्डे के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, ताकि इसके यात्री क्षमता को 3 गुना बढ़ा सके और हवाई अड्डे को स्थानीय हब के रूप में तैयार कर सके। अदाणी समूह की कंपनी लखनऊ इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एलआईएएल) ने योजना के बारे में कहा कि लखनऊ के सीसीएसआईए (चौधरी चरण सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट) का क्षेत्रफल 509.42 हेक्टेयर यानी 1258.80 एकड़ ही है जो कि भारत के अन्य हवाई अड्डों की तुलना में बहुत कम जमीन है। एलआईएएल ने अब 457.1 हेक्टेयर जमीन में सीसीएसाईए के विस्तार का प्रस्ताव रखा है।

सीसीएसआईए के दो यात्री टर्मिनल- इंटरनैशनल टर्मिनल (टी1) और डोमेस्टिक टर्मिनल (टी2) वर्तमान में संचालित हो रहे हैं। एक नई एकीकृत बिल्डिंग (टी3) का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, जो टर्मिनल टी1 के पश्चिमी दिशा में है। योजना में यह भी बताया गया है कि सालाना 3.9 करोड़ यात्री को समायोजित करने के लिए टी3 के साथ, संबंधित इंफ्रस्ट्रक्चर,आवश्यक सुविधाओं और उपयोगिताओं के साथ एक नई टर्मिनल बिल्डिंग (टी4) बनाई जाएगी। अदाणी समूह द्वारा अक्टूबर में एक प्रस्तुति के दौरान कहा गया था कि सीसीएसआईए वर्तमान में सिर्फ 40 लाख यात्री क्षमता वाला ही हवाई अड्डा है। एलआईएएल की योजना में कहा गया है कि सीसीएसआईए में कुल 23.14 हेक्टेयर क्षेत्र में एक कार्गो कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। यह कॉम्प्लेक्स सालाना 2.5 लाख टन तक की माल क्षमता वाला होगा।

अदाणी समूह ने नवंबर 2020 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) से सीसीएसआईए का नियंत्रण ले लिया था। इसमें कहा गया है कि कुल विस्तार परियोजना में निर्माण के दौरान लगभग 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस परियोजना में 10,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अपने परिचालन चरण में, यह परियोजना लगभग 25,000 लोगों को रोजगार देगी। अदाणी समूह ने इस मामले पर अखबार द्वारा बयान के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़े: डिंपल यादव की भारी जीत के बाद, सपा के बागियों और पूर्वसहयोगियों को दिख रही संभावनाएं

कंपनी एक मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी तैयार करेगी, जिसमें मेट्रो कनेक्टिविटी, मल्टी-लेवल कार पार्किंग, सिटी साइड चेक-इन और सेल्फ-बैग ड्रॉप सुविधा, आस-पास के क्षेत्रों से हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों / आगंतुकों के लिए कर्बसाइड सुविधाएं शामिल हैं। एलआईएएल ने 4,000 कारों की पार्किंग के लिए मल्टी लेवल कार पार्किंग का प्रस्ताव भी रखा है।

First Published : December 18, 2022 | 10:26 PM IST