भारत सरकार ने सोमवार को अर्जेंटीना में 5 लीथियम ब्राइन ब्लॉकों के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। भारत इन ब्लॉकों के अन्वेषण और विकास का काम करेगा। इस समझौते पर खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (केएबीआईएल) और कैटामार्का मिनेरा वाई एनर्जेटिका सोसिदाद डेल एस्टाडो (सीएएमवाईईएन) ने हस्ताक्षर किए हैं।
केएबीआईएल एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जो भारत में आपूर्ति के लिए विदेशी स्थानों में रणनीतिक खनिजों की पहचान, अधिग्रहण, विकास, प्रसंस्करण और व्यावसायिक उपयोग करने का काम करती है। वहीं सीएएमवाईईएन अर्जेंटीना के कैटामार्का प्रांत में स्थित सरकारी स्वामित्व वाली खनन और ऊर्जा कंपनी है।
भारत सरकार की कंपनी की यह पहली लीथियम अन्वेषण व खनन की परियोजना है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने पिछले महीने इस सौदे की संभावना के बारे में खबर दी थी। केंद्रीय कोयला, खनन और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, ‘हम द्विपक्षीय संबंधों का नया अध्याय लिख रहे हैं। यह समझौता सतत भविष्य के लिए ऊर्जा में बदलाव में अहम भूमिका निभाएगा।’