भारत

हरियाणा विधानसभा में 93% करोड़पति विधायक, औसतन 16.45 करोड़ रुपये की संपत्ति

एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 26 विधायकों ने अपनी शै​क्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं तक, जबकि 60 विधायकों ने स्नातक या इससे ऊपर घो​षित की है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 04, 2024 | 6:35 AM IST

हरियाणा विधान सभा में प्रत्येक विधायक के पास औसतन 16.45 करोड़ रुपये की संप​त्ति है। राज्य में कुल 90 विधायक हैं। इनमें से 87 विधायकों के हलफनामे के अनुसार 81 यानी 93 प्रतिशत विधायकों के पास एक करोड़ रुपये से अ​धिक की संप​त्ति है। यह जानकारी मंगलवार को जारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के 41 विधायकों में प्रत्येक के पास औसतन 12.11 करोड़ रुपये की संप​त्ति है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के 29 विधायक हैं और उनमें प्रत्येक के पास 12.77 करोड़ रुपये की संप​त्ति बताई गई है। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (जजपा) के 10 विधायकों में प्रत्येक 25.26 करोड़ रुपये की संप​त्ति का मालिक है। हरियाणा लोकहित पार्टी के इकलौते विधायक के पास 95.43 करोड़ रुपये की संप​त्ति है। इसी प्रकार इनेलो का भी एक विधायक है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार उसके पास भी 65.41 करोड़ रुपये की संप​त्ति बताई गई है। पांच निर्दलीय विधायक भी औसतन 30.10 करोड़ रुपये की संप​त्ति के वारिस हैं।

एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के 26 विधायकों ने अपनी शै​क्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं तक, जबकि 60 विधायकों ने स्नातक या इससे ऊपर घो​षित की है। राज्य के 27 विधायकों की उम्र 25 से 50 साल के बीच है जबकि 60 विधायकों की उम्र 51 से 80 साल के बीच है। राज्य के 87 विधायकों में 9 महिलाएं हैं। राज्य के 12 विधायकों ने अपने ​खिलाफ आपरा​धिक मामलों का खुलासा हलफनामे में किया है। इनमें 6 पर गंभीर अपराध के मुकदमे चल रहे हैं।

First Published : September 4, 2024 | 6:35 AM IST