facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

यूपी रोडवेज के बेड़े में 120 और इलेक्ट्रिक बसें होंगी शामिल, महाकुंभ के दौरान शुरू होगी शटल सेवा

शटल सेवा मेला क्षेत्र में चलेगी और आसपास के धार्मिक नगरों के लिए यात्रियों को ले जाएगी। यह सेवा कुंभ के दौरान अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक संचालित होगी।

Last Updated- September 20, 2024 | 7:32 PM IST
120 more electric buses will be included in the fleet of UP Roadways, shuttle service will start during Mahakumbh यूपी रोडवेज के बेड़े में 120 और इलेक्ट्रिक बसें होंगी शामिल, महाकुंभ के दौरान शुरू होगी शटल सेवा
Photo: Unsplash

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) अपने बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसें और शामिल करेगा। योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही विभाग की तरफ से निविदा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले निगम 100 इलेक्ट्रिक बसें अपनी सेवाओं में शामिल कर चुका है।

नई खरीदी जाने वाली बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में संचालित की जायेंगी। इलेक्ट्रिक बसें सुविधायुक्त, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी। अलीगढ़-मुरादाबाद क्षेत्र में 30-30 इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेंगी।

इन सभी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन इसी साल दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इसके अलावा विभिन्न नगरों में नगर निगमों की ओर से छोटी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। नई खरीद के बाद यूपी रोडवेज के बेड़े में 200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक अलीगढ़ क्षेत्र में अलीगढ़- नोएडा वाया जेवर 10, अलीगढ़-बालाबागड़-फरीदाबाद 4, अलीगढ़-मथुरा 4, अलीगढ़-कौशाम्बी वाया खुर्जा 8, अलीगढ़-डिबाई-अनूपशहर-संभल-मुरादाबाद रूट पर 4 बसें संचालित होंगी।

इसी प्रकार मुरादाबाद क्षेत्र में कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेगी। मुरादाबाद-कौशाम्बी रूट पर 10, मुरादाबाद-मेरठ रूट पर 6, मुरादाबाद-नजीबाबाद कोटवार रूट पर 4, कटघर-बरेली रूट पर 2, कटघर-हल्द्वानी रूट पर 4, कटघर-अलीगढ़ रूट पर 2 एवं कटघर-रामनगर रूट पर 2 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा।

परिवहन मंत्री ने बताया कि लखनऊ क्षेत्र में न्यू बाराबंकी स्टेशन-अवध बस स्टेशन रूट पर 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेगी। इसी प्रकार अयोध्या क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रूट पर 4, अयोध्या-गोरखपुर रूट पर 4, अयोध्या-प्रयागराज-गोण्डा रूट पर 6 एवं अयोध्या-सुलतानपुर-वाराणसी रूट पर 6 बसों का संचालन किया जायेगा। अयोध्या क्षेत्र में भी 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेगी।

Also read: Tax dispute resolution scheme: सरकार ‘विवाद से विश्वास 2.0’ योजना की शुरुआत एक अक्टूबर से करेगी

गोरखपुर क्षेत्र में भी कुल 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी रूट पर 3, गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी रूट पर 3, गोरखपुर-अयोध्या रूट पर 4, गोरखपुर-सोनौली रूट पर 4, गोरखपुर-महराजगंज-ठूठीबारी रूट पर 2, गोरखपुर-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-पडरौना रूट पर एक-एक एवं गोरखपुर-तमकुही रूट पर 2 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा।

गौरतलब है कि अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान शटल सेवा के तौर पर परिवहन निगम 220 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। शटल सेवा मेला क्षेत्र में चलेगी और आसपास के धार्मिक नगरों के लिए यात्रियों को ले जाएगी। यह सेवा कुंभ के दौरान अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक संचालित होगी।

First Published - September 20, 2024 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट