युवाओं को ज्यादा लगा सिप का चस्का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:05 PM IST

इसमें दो राय नहीं है कि पैसा बनाने के लिए इक्विटी से बढिया कोई जरिया नहीं है। लेकिन इसके साथ जोखिम भी जुड़ा होता है।


लेकिन अगर आप लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं तो एसआईपी (सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान) आप के लिए निवेश का बेहतर माध्यम हो सकता है। एसआईपी के जरिए आप अपना घर लेने, कार खरीदने और अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने का सपना पूरा कर सकते हैं जो फिक्सड डिपॉजिट से संभव नहीं है।

लंबी अवधि का निवेश होने की वजह से यह सुरक्षित भी है क्योंकि एसआईपी लंबी अवधि में बाजार में आए उतार-चढ़ाव को झेल सकता है और एक औसत रिटर्न देता है। इसके अलावा एसआईपी में किया गया नियमित निवेश एक बेहतर आदत भी डालता है। अपने निवेश के लिए विशेषकर अपने बच्चे की शिक्षा या पेंशन प्लान के लिए एक सलाहकार की सहायता लेना एक मध्यवर्गीय व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। इसलिए उसके लिए कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न पाने का एक जरिया एसआईपी के तहत किया गया निवेश है।

अपने कम जोखिम और निश्चित रिटर्न की वजह से एसआईपी खुदरा निवेशकों में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। आज भारत में एसआईपी के तहत निवेश करने वालों की संख्या 30 लाख तक पहुंच गई है जिन्होंने 250 विभिन्न इक्विटी स्कीमों में निवेश किया हुआ है। ये निवेशक 2,500 रु टिकट साइज का हर महीने निवेश कर रहे हैं। रिलायंस फंड हाउस द्वारा दो साल के भीतर एसआईपी आधारित स्कीमों पर अधिक फोकस करने से उसके ग्राहकों की संख्या 85,000 से बढ़कर 8,50,000 पहुंच गई है। एसआईपी में निवेश से दोहरा फायदा मिलता है।

यदि बाजार ऊंचाइयों को छू रहा होता है तो इसका मतलब है कि आपके निवेश की ऊंची कीमत और यदि बाजार में गिरावट का दौर है तो म्युचुअल फंड की एनएवी घट जाने की वजह से आपके पास ज्यादा यूनिट होंगे। शेयरखान के एक विश्लेषक का कहना है कि उन्हें जून के महीने में एसआईपी के लिए 1,500 सब्सक्रिप्शन मिले जो पिछले महीने की अपेक्षा 200 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इसमें उन युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है जिनके पास अतिरिक्त पूंजी है और वे लंबी अवधि के लिए योजनाबध्द निवेश करना चाहते हैं।

एसआईपी की ओर निवेशकों का बढ़ता हुआ रुझान देखते हुए फंड हाउसों ने भी कई सुविधाओं सहित एसआईपी स्कीम लांच की हैं। पिछले दिनों में रिलायंस सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (इंश्योर), बिरला सनलाइफ ने बिरला सनलाइफ सेंचुरी एसआईपी, कोटक महिंद्रा म्युचुअल फंड ने कोटक 30 एसआईपी प्लान, कोटक टैक्स सेवर और कोटक स्टार किड प्लान बाजार में उतारा है। एचडीएफसी, फ्रैंकलिन टेम्प्लटन, यूटीआई म्युचुअल फंड, फिडेलिटी और एसबीआई के पास भी अच्छी एसआईपी स्कीमें हैं।

नई एसआईपी स्कीम के साथ अतिरिक्त फीचर्स भी उपलब्ध हैं। रिलायंस सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान ( इंश्योर) में आपको अच्छे रिटर्न के साथ बीमा की सुविधा भी मिलेगी। इस स्कीम में यह सुविधा भी कि निवेशक की यदि असामयिक मौत हो जाती है और उसने तीन साल तक नियमित किस्त जमा की हैं तो बाकी की किस्तें फंड हाउस जमा करेगा (अधिकतम 10 लाख रुपए तक)।  स्कीम की मेच्योरिटी पर यह सारी पूंजी नॉमनी को मिलेगी। इसमें न्यूनतम प्रीमियम 2000 रु मासिक है। इसमें निवेश करने के लिए आयुसीमा 20 से 46 साल के बीच है।

बिरला सनलाइफ का बिरला सनलाइफ सेंचुरी एसआईपी अपनी तरह का अनोखा प्लान है। इसमें निवेशक को पहले प्रीमियम का 100 गुना तक और अधिकतम 20 लाख तक बीमा कवर मिलता है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत समस्त बीमा खर्च असेट मैनेजमेंट कंपनी वहन करेगी। इसमें निवेश की आयुसीमा 18 से 45 साल तक है। जबकि न्यूनतम प्रीमियम 1,000 रु महीना है। यूटीआई की एसआईपी स्कीम इसलिए आकर्षक है क्योंकि इसमें न्यूनतम मासिक किस्त 500 रु महीना है। यूटीआई की एसआईपी स्कीम इक्विटी, बैलेंस्ड और इनकम फंड कैटेगरी में भी उपलब्ध है।

डीएसपी मेरिल लिंच के पास पांच एसआईपी स्कीमें हैं और उनकी आयुसीमा 18 से 45 साल के बीच है। इन स्कीम में न्यूनतम निवेश की सीमा 2,000 रु है। यदि आप ने 21 साल के लिए इस स्कीम को लिया है और 2,000 रु आपकी किस्त है तो आपकी असामयिक मौत होने पर तुरंत 4,80,000 रु नॉमनी को मिल जाएंगे। फिडेलिटी ने अपने एसआईपी प्लान  का बेहतरीन तरीके से विज्ञापन किया है।

फिडेलिटी फंड हाउस स्कीम के अनुसार यदि आप किसी छोटे बच्चे के पिता हैं और उसके लिए इस फंड के तहत 10,000 रु महीने की बचत करते हैं तो 21 की उम्र तक आप अपने बच्चे के लिए एक करोड़ दस लाख रुपए बना लेंगे। एसबीआई म्युचुअल फंड के पास दो एसआईपी स्कीमें हैं। एसबीआई के डाक्यूमेंट के अनुसार यदि आप एसबीआई म्युचुअल की एसआईपी स्कीमों के तहत 1,000 रु का न्यूनतम निवेश करते हैं तो पांच साल में आपके पास 60,000 के कुल निवेश पर 1,40,330 रुपए होंगे। इस स्कीम की आयु सीमा 18 से 45 साल है।

फंड हाउस                प्रीमियम समयावधि  अनुमानित
                               (मासिक) (साल में)   मेच्योरिटी (रु.)
फिडेलिटी                10,000        21           1,10,000,00
कोटक महिंद्रा           5,000       3.5              2,20,000
रिलायंस                   2,000        15               10,00,000
यूटीआई                   1,000          5                 1,26,304
एसबीआई                1,000          5                 1,40,330
बिरला सनलाइफ    1,000          5                  1,44,000
डीएसपी एमएल     1,000        10                  3,67,000 
फ्रैंकलिन टेम्प्लटन 1,000          5                  1,63,000 

First Published : July 20, 2008 | 11:25 PM IST