facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

UPI लेनदेन की अग्रणी फर्म बनना चाह रही सुपर डॉट मनी

कंपनी ने इस साल जून में अपना बीटा संस्करण शुरू किया था और वह अब तक लगभग एक करोड़ लेनदेन प्रोसेस कर चुकी है।

Last Updated- August 28, 2024 | 10:49 PM IST
Big relief to UPI Lite users, now they can transfer money directly from wallet to bank account UPI Lite यूजर्स को बड़ी राहत, अब वॉलट से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे पैसा

फ्लिपकार्ट के निवेश वाली फिनटेक कंपनी सुपर डॉट मनी इस साल के अंत तक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर शीर्ष पांच कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने इस साल जून में अपना बीटा संस्करण शुरू किया था और वह अब तक लगभग एक करोड़ लेनदेन प्रोसेस कर चुकी है।

सुपर डॉट मनी के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी प्रकाश सिकारिया ने कहा, ‘इस साल के अंत तक हमारा 10 करोड़ लेनदेन का लक्ष्य है। हमारे पास पहले से ही ऐसे करीब 10 लाख उपयोगकर्ता हैं, जो अभी करीब पांच लाख लेनदेन कर रहे हैं। योजना यह है कि हम इसे दिसंबर तक 30 लाख से ज्यादा कैसे बढ़ा सकते हैं। हम साल के अंत तक शीर्ष पांच में शामिल होना चाहते हैं।’

सिकारिया का यह आत्मविश्वास इस बात से दिख रहा है कि बीटा चरण में होने के बावजूद उनके 10 लाख उपयोगकर्ता हैं। उन्होंने कहा, ‘आगे चलकर पता चलेगा कि उपयोगकर्ताओं के लिए कैश बैक के अलावा अनुभव कैसा रहेगा। बिना किसी मार्केटिंग गतिविधि के हमारे पास दस लाख उपयोगकर्ता हैं। हमारी योजना यह है कि अपने प्रत्येक उपयोगकर्ता को क्रेडिट योजना बेची जाए।’

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार देश की रियल-टाइम भुगतान प्रणाली यूपीआई में पांचवें सबसे बड़े भागीदार ऐक्सिस बैंक ने जुलाई में लगभग 10.86 करोड़ लेनदेन को अंजाम दिया। सिकारिया का मानना है कि शीर्ष तीन को छोड़कर करीब चार से पांच कंपनियां चालू कैलेंडर वर्ष के आखिर तक लगभग 100 करोड़ लेनदेन प्रोसेस करेंगी।

सुपर डॉट मनी की शुरुआती पेशकश में यूपीआई से जुड़ा रुपे कार्ड शामिल है। कंपनी अगले तीन महीनों में सावधि जमा, गैर-जमानती ऋण तथा क्रेडिट कार्ड और छोटे व्यक्तिगत ऋण जैसी अन्य वित्तीय योजनाएं पेश करने पर विचार कर रही है।

First Published - August 28, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट