फ्लिपकार्ट के निवेश वाली फिनटेक कंपनी सुपर डॉट मनी इस साल के अंत तक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर शीर्ष पांच कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने इस साल जून में अपना बीटा संस्करण शुरू किया था और वह अब तक लगभग एक करोड़ लेनदेन प्रोसेस कर चुकी है।
सुपर डॉट मनी के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी प्रकाश सिकारिया ने कहा, ‘इस साल के अंत तक हमारा 10 करोड़ लेनदेन का लक्ष्य है। हमारे पास पहले से ही ऐसे करीब 10 लाख उपयोगकर्ता हैं, जो अभी करीब पांच लाख लेनदेन कर रहे हैं। योजना यह है कि हम इसे दिसंबर तक 30 लाख से ज्यादा कैसे बढ़ा सकते हैं। हम साल के अंत तक शीर्ष पांच में शामिल होना चाहते हैं।’
सिकारिया का यह आत्मविश्वास इस बात से दिख रहा है कि बीटा चरण में होने के बावजूद उनके 10 लाख उपयोगकर्ता हैं। उन्होंने कहा, ‘आगे चलकर पता चलेगा कि उपयोगकर्ताओं के लिए कैश बैक के अलावा अनुभव कैसा रहेगा। बिना किसी मार्केटिंग गतिविधि के हमारे पास दस लाख उपयोगकर्ता हैं। हमारी योजना यह है कि अपने प्रत्येक उपयोगकर्ता को क्रेडिट योजना बेची जाए।’
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार देश की रियल-टाइम भुगतान प्रणाली यूपीआई में पांचवें सबसे बड़े भागीदार ऐक्सिस बैंक ने जुलाई में लगभग 10.86 करोड़ लेनदेन को अंजाम दिया। सिकारिया का मानना है कि शीर्ष तीन को छोड़कर करीब चार से पांच कंपनियां चालू कैलेंडर वर्ष के आखिर तक लगभग 100 करोड़ लेनदेन प्रोसेस करेंगी।
सुपर डॉट मनी की शुरुआती पेशकश में यूपीआई से जुड़ा रुपे कार्ड शामिल है। कंपनी अगले तीन महीनों में सावधि जमा, गैर-जमानती ऋण तथा क्रेडिट कार्ड और छोटे व्यक्तिगत ऋण जैसी अन्य वित्तीय योजनाएं पेश करने पर विचार कर रही है।