facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Sovereign Green Bond: दूसरी ग्रीन बॉन्ड नीलामी को मिली सुस्त प्रतिक्रिया

ग्रीनियम भुगतान से ट्रेडर्स के इनकार के कारण अधिसूचित राशि 6,000 करोड़ रुपये के मुकाबले केवल 1,697 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉन्ड बिके

Last Updated- August 02, 2024 | 11:46 PM IST
RBI green bond

चालू वित्त वर्ष के दौरान दूसरे सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड की नीलामी में सुस्त प्रतिक्रिया मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक 6.90 प्रतिशत की कट ऑफ दर पर केवल 1,697 करोड़ रुपये मूल्य के 10 साल के ग्रीन पेपर ही बेच पाया, जबकि अधिसूचित राशि 6,000 करोड़ रुपये थी।

ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि ट्रेडर्स ने ग्रीनियम भुगतान से इनकार कर दिया। यह दर्शाता है कि निवेशक ग्रीन बॉन्ड के लिए उनके टिकाऊपन के असर के कारण प्रीमियम भुगतान करने को तैयार हैं। इस वित्त वर्ष में पहले ग्रीन बॉन्ड की नीलामी 31 मई को इसी वजहों के कारण रद्द कर दी गई थी।

बाद की छमाही में ग्रीन बॉन्ड जारी करने की परंपरा से इतर सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 12,000 करोड़ रुपये का ग्रीन बॉन्ड जारी करने की योजना बनाई थी। ग्रीन बॉन्ड 6,000 करोड़ रुपये के दो खंडों में जारी किए जाने थे, जिनकी अवधि 10 साल की थी।

एक प्राथमिक डीलरशिप के डीलर ने कहा, ‘सरकार जिस स्तर की मांग की उम्मीद कर रही थी, उतनी नहीं है। सरकार कुछ ग्रीनियम चाहती थी और लोगों की कोई ग्रीनियम देने में रुचि नहीं है।’

First Published - August 2, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट