facebookmetapixel
NSE की दो टूक: शेयर ब्रोकर नहीं बेच सकते थर्ड-पार्टी लोन, रिसर्च एनालिस्ट रजिस्ट्रेशन भी नहीं देता छूटMUFG निवेश की खबर से श्रीराम फाइनैंस के शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड, रेटिंग अपग्रेड और तेज ग्रोथ की उम्मीदMUFG का श्रीराम फाइनैंस में 20% से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने का कोई इरादा नहीं, ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी निवेश से इनकारऋण पर हमारी ब्याज दरें 1 फीसदी तक हो सकती हैं कम: श्रीराम फाइनैंसनवंबर में भी आर्थिक गतिविधियां रहीं मजबूत, जीडीपी ग्रोथ 7% से ऊपर रहने का अनुमान: रिजर्व बैंकIndia-New Zealand FTA: भारतीय उत्पादों के निर्यात पर नहीं लगेगा कोई शुल्क; 20 अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता2026 से भारतीय दवा उद्योग के लिए निर्णायक दौर की शुरुआत, 2047 तक 500 अरब डॉलर के लक्ष्य पर नजरसिप्ला ने भारत में पहली इनहेल करने वाली इंसुलिन ‘अफ्रेजा’ लॉन्च की, डायबिटीज इलाज में नया विकल्पसेमाग्लूटाइड ब्रांड पोविज्ट्रा के साथ एमक्योर की नजर मोटापे के बाजार परशापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट ने पुणे में प्लॉटेड डेवलपमेंट में रखा कदम, ₹600 करोड़ की ट्रीटोपिया प्रोजेक्ट लॉन्च

…ताकि ज्यादा विदेशी रकम हो आसानी से हजम

Last Updated- December 05, 2022 | 4:24 PM IST

देश में बढ़ते विदेशी मुद्रा के प्रवाह को लेकर वित्त मंत्रालय इस बजट में भी खासा सतर्क नजर आया है। लिहाजा इसके मद्देनजर जारी होने वाले मार्केट स्टैबलाइजेशन बॉन्ड (एमएसएस) के लिए अगले  साल (2008-09)में जारी होने वाली रकम में उसने काफी बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत 2008-09 में उसने 2,55,806 करोड़ का प्रावधान रखा है जबकि 2007-08 में यह राशि 1,41,135 करोड़ ही थी।
पिछले कुछ सालों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और कंपनियों द्वारा विदेशों से कर्ज लेने में काफी तेजी आई है। एशिया प्रशांत के स्टैंडर्ड एंड पुअर के प्रमुख अर्थशास्त्री सुबीर गोकर्ण के मुताबिक, एमएसएस के लिए होने वाली यह बजटीय बढ़ोतरी से साफ है कि सरकार विदेशी पूंजी के प्रवाह और रुपए में होने वाली बढ़ोतरी के मसलों को लेकर गंभीर है।
एमएसएस की कुल बकाया राशि फिलहाल 2,50,000 करोड़ है जबकि सीलिंग पर पुनर्विचार के लिए 2,35,000 करोड़ का मानक तय किया गया था। 2007-08 की शुरुआत में ही एक लाख करोड़ से भी कम की सीलिंग थी, जो कि इसी साल ही चार बार बदली गई। 22 फरवरी तक एमएसएस बॉन्ड की बकाया राशि 1,76,018 करोड़ थी। 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अगस्त 2007 में विदेशों से लेने वाले कर्ज के इस्तेमाल को लेकर कुछ पाबंदियां लगा दी थीं, जिससे कि पूंजी के प्रवाह पर निगरानी रखी जा सके। हालांकि इसके चलते मौद्रिक प्रबंधन में मुश्किलें बढ़ गई थीं। रुपए में आ रही मजबूती और उसकी तरलता के चलते रिजर्व बैंक पर विदेशी मुद्रा के प्रवाह पर कड़ी निगरानी की अहम जिम्मेदारी आ गई थी। इस कारण 20 मिलियन डॉलर से ऊपर के विदेशी कर्ज पर पाबंदी लगा दी गई थी।
मौजूदा वित्तीय वर्ष की अंतिम छमाही में सकल विदेशी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) 81.1 फीसदी बढ़कर 14 अरब डॉलर पहुंच गई। डिपॉजिटरी रिसीप्ट्स और निवेशों को अगर मिला दिया जाए तो एफआईआई द्वारा भारत में आने वाला कुल विदेशी प्रवाह 2006-07 के समूचे वित्तीय वर्ष के 7 अरब डॉलर की बनिस्बत अप्रैल-दिसंबर 2007 में उछाल मारकर 32.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
 

First Published - March 2, 2008 | 6:54 PM IST

संबंधित पोस्ट