वित्त-बीमा

कौशाम्बी, गाजियाबाद में SIDBI की नई शाखा का हुआ उद्घाटन

SIDBI New Branch Inauguration Kaushambi: उद्घाटन के दिन ही गाजियाबाद शाखा ने तीन इकाइयों को कुल 1.76 करोड़ रुपये की राशि के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 08, 2024 | 7:36 PM IST

छोटे व मझोले उद्यमियों की सुविधा के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी, गाजियाबाद में अपनी नई शाखा खोली है।

नई शाखा का उद्घाटन राहुल प्रियदर्शी, मुख्य महाप्रबंधक, सिडबी द्वारा किया गया है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिडबी पिछले 34 वर्षों से एमएसएमई इकाइयों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव प्रयास करता रहेगा। इस अवसर पर मनीष सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक (लखनऊ क्षेत्र), ज्ञानेश कुमार गाजियाबाद शाखा प्रबंधक और कई उद्योगपति भी मौजूद रहे।

मनीष सिन्हा ने कहा कि गाजियाबाद में नई शाखा के जरिए हम क्षेत्र की सभी एमएसएमई इकाइयों तक पहुंचेंगे और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे और उनके विकास में भागीदार बनेंगे। ज्ञानेश कुमार ने उपस्थित सभी उद्योगपतियों को शीघ्र ऋण वितरण और समय पर सेवा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सिडबी की नई शाखा से गाजियाबाद, हापुड, पिलखुवा, लोनी और आसपास के इलाकों में मौजूद एमएसएमई को फायदा होगा।

Also read: FD पर 8.85% का शानदार ब्याज दे रहा बजाज फाइनेंस…42 महीने के लिए लगाना होगा पैसा

उद्घाटन के दिन ही गाजियाबाद शाखा ने तीन इकाइयों को कुल 1.76 करोड़ रुपये की राशि के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए। इनमें रोल्ज़ इंडिया वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद, अरिहंत प्रिसिजन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद और राहुल प्रिंट ओ पैक, ओखला शामिल रहे।

First Published : April 8, 2024 | 7:36 PM IST