आपका पैसा

FD पर 8.85% का शानदार ब्याज दे रहा बजाज फाइनेंस…42 महीने के लिए लगाना होगा पैसा

बजाज फाइनेंस के बयान के अनुसार सीनियर सिटीजन डिजिटल रूप से 42 महीने की अवधि के लिए खोली गयी एफडी पर 8.85 प्रतिशत तक प्राप्त कर सकते हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 08, 2024 | 4:24 PM IST

Best FD Rates: फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप बजाज फिनसर्व लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने ज्यादातर अवधि की एफडी (FD) पर ब्याज दर में 0.60 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।

कंपनी के बयान के अनुसार, सीनियर सिटीजन के लिए 25 से 35 महीने की अवधि के लिए एफडी पर 0.60 प्रतिशत और 18 से 24 महीने की अवधि की जमा पर 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। यह वृद्धि तीन अप्रैल, 2024 से प्रभावी हैं।

गैर-वरिष्ठ नागरिकों के मामले में 25 से 35 महीने की अवधि के लिए जमा पर ब्याज 0.45 प्रतिशत और 18 से 22 महीने की अवधि के लिए ब्याज 0.40 प्रतिशत बढ़ाया गया है। वहीं 30 से 33 महीने की अवधि की एफडी पर ब्याज में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

जमा स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के बयान के अनुसार सीनियर सिटीजन डिजिटल रूप से 42 महीने की अवधि के लिए खोली गयी एफडी पर 8.85 प्रतिशत तक और गैर-वरिष्ठ नागरिक 8.6 प्रतिशत तक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

बजाज फाइनेंस में एफडी और निवेश मामलों के प्रमुख सचिन सिक्का ने कहा, ‘‘विभिन्न अवधि के निवेश में हमारी बढ़ी हुई दरें रिटर्न पर स्थिरता चाहने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव पेश करती हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में लाखों जमाकर्ताओं ने कंपनी पर जो भरोसा जताया है, हम उन्हें बेहतर अनुभव, अधिक मूल्य और उनकी बचत के लिए एक सुरक्षित विकल्प प्रदान करने पर ध्यान दे रहे हैं।

First Published : April 8, 2024 | 4:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)