facebookmetapixel
Stock Market: लगातार 5वें दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी 1% टूटेOscar 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म की दौड़ मेंलोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजना

पूंजी बाजार की पहुंच व्यापक बनाने पर विचार कर रहा सेबी

Last Updated- December 12, 2022 | 3:15 AM IST

पूंजी बाजार की पहुंच व्यापक बनाने के इरादे से बाजार नियामक सेबी आईपीओ का कामकाज संभालने की इजाजत पेमेंट्स बैंक को देने की योजना बना रहा है। नियामक की योजना स्मॉल फाइनैंस बैंक को भी आईपीओ के लिए अस्बा (ऐप्लिकेशन सपोर्टेड बाइ ब्लॉक्ड अमाउंट) की सुविधा की अनुमति देने की है। अस्बा सुविधा बैंक खाते में आवंटन तक आईपीओ आवेदन की रकम ब्लॉक करके रखता है। हालांकि मोबाइल वॉलेट को आईपीओ का प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के मामले में सेबी को ऐतराज है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में आगामी 29 जून की सेबी की बोर्ड बैठक में घोषणा हो सकती है। अभी आईपीओ के भुगतान की प्रक्रिया अधिसूचित वाणिज्यिक बैंक संभालते हैं। सभी वाणिज्यिक बैंक अस्बा सुविधा नहीं दे पा रहे हैं।

इसे लागू किए जाने पर पेटीएम, एयरटेल मनी और इंडिया पोस्ट जैसे पेमेंट्स बैंकों को आईपीओ प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए सेबी के पास पंजीकरण कराना होगा। सेबी के प्रस्तावित कदम से और लोगों को पूंजी बाजार लाने में मदद मिलेगी। साथ ही यह आईपीओ के बंद होने और उसकी सूचीबद्धता के बीच की अवधि छह कार्यशील दिवस से तीन दिन करने में भी मददगार होगा। 

सूत्रों ने कहा, नई पीढ़ी के वैसे लोगों को खास तौर से इससे मदद मिलेगी, जिनके पास सिर्फ पेमेंट्स बैंक में ही खाता है। एक सूत्र ने कहा, नई पीढ़ी के खई बैंक हैं, जो स्मॉल फाइनैंस बैंक नहींं हैं, लेकिन उसकी पहुंच काफी ज्यादा है। आईपीओ प्रक्रिया में ऐसे बैंकों को शामिल किए जाने से छोटे शहरों के निवेशकों को कवर करने में मदद मिलेगी।

सूत्र ने कहा, सेबी इस मामले में इश्यू के बैंकर नियमों में संशोधन करेगा ताकि इन बैंकों को अनुमति दी जा सके। अभी 40 से ज्यादा बैंक अस्बा सुविधा मुहैया कराते हैं।  बाजार नियामक का मानना है कि प्रतिभूति बाजारों को नए बिजनेस मॉडल के साथ डिजिटल तकनीक अपनाना चाहिए ताकि कार्यकुशलता मेंं सुधार हो और छोटे निवेशकों की लागत में कमी आए। इसी वजह से सेबी ने साल 2018 में आईपीओ आवेदन में खुदरा निवेशकों को यूपीआई का इस्तेमाल कर भुगतान करने का वैकल्पिक जरिया पेश किया था।

हाल में सेबी ने आईपीओ आवेदन संभालने के लिए और यूपीआई को अनुमति दी है। शुरू में सिर्फ भीम यूपीआई को ही इसकी इजाजत मिली थी। सिरिल अमरचंद मंगलदास के पार्टनर व  प्रमुख (पूंजी बाजार) यश जे अशर ने कहा, पहले सेबी ने आईपीओ में खुदरा निवेशकों को रेग्युलर बैंकिंग चैनल या ब्रोकरों के जरिए आवेदन की इजाजत दी थी। साल 2019 के शुरू में यूपीआई के इस्तेमाल की इजाजत खुदरा निवेशकों को दी गई। हमारा मानना है कि इस सुविधा को लागू करने से खुदरा निवेशकोंं को आईपीओ आवेदन में तत्काल भुगतान की सहूलियत मिली है।

सूत्रोंं ने कहा, इन बैंकोंं को मंजूरी के लिए आरबीआई के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि सेबी ने केंद्रीय बैंक से संपर्क के बाद यह किया है।

आरबीआई ने वित्तीय समावेशन को मजबूत बनाने के लिए पेमेंट बैंक शुरू किया है, जो बचत खाता और धन प्रेषण की सेवा श्रमिकों, कम आय वाले परिवारों, छोटे कारोबारियों व अन्य इकाईयों को मुहैया कराता है, जो असंगठित क्षेत्र में हैं।   का बोर्ड स्वतंत्र निदेशकों के लिए नया ढांचा लागू कर सकता है ताकि उन पर प्रवर्तकों का प्रभाव कम हो। साथ ही मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर (स्टॉक एक्सचेंजों, डिपॉजिटरीज व क्लियरिंग कॉरपोरेशन) के लिए स्वामित्व के नियम में भी सेबी नरमी ला सकता है।

First Published - June 27, 2021 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट