एडवांटा इंडिया
सिफारिशी भाव: 637 रु.
मौजूदा बाजार भाव: 494.55 रु.
लक्ष्य: 980 रु.
तेजी: 66.1 फीसदी
ब्रोकर: आईडीएफसी-एसएसकेआई सेक्योरिटीज
एडवांटा इंडिया हाइब्रिड सीड्स का कारोबार करती है और 2007 से 2009 के दौरान इसका रेवेन्यू और कमाई 31 फीसदी (सीएजीआर) और 30 फीसदी (सीएजीआर)की दर से बढ़ने का अनुमान है। फिलहाल यह स्टॉक 2008 के अनुमानों के मुताबिक 22.1 गुना पीई और 2009 की अनुमानित कमाई के आधार पर 15.6 गुना पीई पर कारोबार कर रहा है। इसमें खरीदारी की सलाह है।
जूबिलेंट ऑर्गैनोसिस
सिफारिशी भाव: 245 रु.
मौजूदा बाजार भाव: 204.75 रु.
लक्ष्य: 383 रु.
तेजी: 74.1 फीसदी
ब्रोकर: रिलायंस मनी
कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ 2008-10 के लिए 35 फीसदी की दर से और शुध्द मुनाफा 26 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। यह स्टॉक फिलहाल 2010 की अनुमानित कमाई के आधार पर 9 गुना पीई पर कारोबार कर रहा है।
जुबिलेंट ऑर्गेनोसिस और एलि लिली ने भारत में 50:50 की साझेदारी केसाथ एक संयुक्त उपक्रम लगाने पर समझौता किया है जिसका कि उद्दशय दवाओं के विकास से संबंधिम सेवा प्रदान करना होगा।
यह एक रणनीतिक साझेदारी है जिसका कि उद्देश्य ओंकोलॉजी, मेटाबोलिक और हृदय संबंधी बीमारियों और मधुमेह के लिए नई दवाइओं का विकास करना होगा। कंपनी केशेयरों का कारोबार वित्त वर्ष 2010 के अर्निंग्स के 9 गुना पीई पर हो रहा है। खरीददारी की सलाह दी जाती है।
गुजरात एनआरई कोक
सिफारिशी भाव: 50 रु.
मौजूदा बाजार भाव: 31.05 रु.
लक्ष्य: 69 रु.
तेजी: 78.3 फीसदी
ब्रोकर: एसबीआई कैप सेक्योरिटीज
गुजरात एनआरई कोक(जीएनसीएल)भारत में सबसे बड़ी नॉन-केप्टिव स्वतंत्र कोक निर्माता कंपनी है जिसकी क्षमता प्रति वर्ष दस लाख टन है। कंपनी ने मौजूदा कोक निर्माण की क्षमता को बढ़ाकर 1.25 मिलियन प्रति टन करने की योजना बनाई है और फिर वित्त वर्ष 2009 तक क्षमता में और बढ़ोतरी कर इसे 25 लाख टन प्रति वर्ष कर देने की योजना है। फिलहाल कंपनी केशेयरों का कारोबार वित्त वर्ष 2009 और 2010 के मुनाफे के क्रमश: 7.4 गुना और 6.4 गुना के स्तर पर हो रहा है। खरीददारी की सलाह दी जाती है।
आधुनिक मेटालिक्स
सिफारिशी भाव: 60 रु.
मौजूदा बाजार भाव: 50.30 रु.
लक्ष्य: उपलब्ध नहीं
ब्रोकर: मोतीलाल ओसवाल सेक्योरिटीज
आधुनिक मेटालिक्स की इस्पात निर्माण की क्षमता कुछ नए फर्नेस के जुडने से 2,50,000 टन प्रति वर्ष से बढ़कर 4,00,000 टन प्रति वर्ष हो गई है। इससे कंपनी के वॉल्युम ग्रोथ में वित्त वर्ष 2008-10 के दौरान 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इधर 220 किलो टन प्रति वर्ष वाले वित्त वर्ष 2008-10 के दौरान कंसोलिडेट ईपीएस में सीएजीआर पर 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। फिलहाल कंपनी केशेयरों का कारोबार पीई पर वित्त वर्ष 2009 और 2010 के अर्निंग्स पर क्रमश: 4.6 गुना और 2.4 गुना के स्तर पर हो रहा है। खरीददारी की सलाह दी जाती है।
ऑप्टो सर्किट्स इंडिया
सिफारिशी भाव: 203 रु.
मौजूदा बाजार भाव: 166.90 रु.
लक्ष्य: उपलब्ध नहीं
ब्रोकर: एडिलवायस सेक्योरिटीज
हाल में ही ऑप्टो सर्किट्स इंडिया(ओसीआईएल)ने युरोपीय कंपनी के 1,00 मिलियन डॉलर केप्रस्तावित अधिग्रहण को रद्द कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस यूरोपीय कंपनी के अधिग्रहण के लिए सितंबर 2008में लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया था।
फिलहाल 203 रुपये की कीमत पर कंपनी के शेयरों का कारोबार पीई पर वित्त वर्ष 2009 और 2010 केअर्निंग्स के क्रमश: 10.3 गुना और 7.3 गुना पर हो रहा है। खरीददारी की सलाह दी जाती है।