facebookmetapixel
LIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाBihar Elections 2025: PM मोदी का RJD-कांग्रेस पर हमला, बोले- महागठबंधन आपस में भिड़ेगाIIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहक

Rule Change in 2025: आज से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, जिसका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, देखें लिस्ट

नए साल के साथ कई आर्थिक बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें से कुछ की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी, जबकि कुछ का होना बाकी है।

Last Updated- January 01, 2025 | 8:09 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

नए साल की शुरुआत हो चुकी है। साल 2024 अब इतिहास हो चुका है। लेकिन नए साल के शुरु होते ही कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। इनमें से कुछ बदलाव के चलते हमारी जिंदगी आसान भी होगी, जबकि कुछ बदलाव के चलते हमें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।

अब कार खरीदने के लिए अधिक खर्च करने होंगे

कार बनाने वाली अधिकतर कंपनियों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह नए साल में अपने कारों का दाम बढ़ाएगी। मारुति सुजुकी, हुंडई इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा से लेकर किआ मोटर्स ने पहले ही कह दिया था कि वह अपने कारों के दाम में 1 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके अलावा लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सडीज आदि ने भी अपने कारों के दामों को बढ़ाने का ऐलान किया है।

EPFO में कई बदलाव होंगे

इस साल EPFO ATM कार्ड लॉन्च करने वाला है। इसकी मदद से आप अपने EPFO का पैसा कभी भी ATM से निकाल सकते हैं। साथ ही PF खाताधारकों की कंट्रीब्यूशन लिमिट में बदलाव हो सकता है। अभी कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा EPF अकाउंट में कंट्रीब्यूट करते हैं, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

Also Read: 2025 से होने जा रहे हैं ये 10 बड़े बदलाव, समझ लें आपकी जेब पर कैसे होगा असर

अब UPI 123Pay से कर पाएंगे ज्यादा पेमेंट

RBI ने ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स को नई सौगात दी है। 1 जनवरी से अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए UPI 123Pay फीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आप 10 हजार रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक हुआ करती थी।

2 लाख तक बिना गारंटी का लोन पाएंगे किसान

साल 2025 किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। किसान अब 2 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। पहले इसकी लिमिट 1.6 लाख थी। इसको लेकर सभी बैंकों को नई गाइडलाइंस लागू करने और किसानों को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, RBI ने इसको लेकर ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

GST से जुड़े कई नियम बदले

1 जनवरी से GST पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले सभी टैक्सपेयर्स के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया जाएगा। इससे GST की डिजिटल सुरक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और GST फाइलिंग में आसानी होगी। यह प्रक्रिया उन सभी टैक्सपेयर्स पर लागू होगी जो GST फाइल करते हैं।

Also Read: 2024 में बदले गए इनकम टैक्स के 15 नियम, जिनका 2025 में आप पर होगा असर; जानिए कहां होगा फायदा

अब पुराने फोन पर Whatsapp नहीं चलेगा

1 जनवरी से कई पुराने एंड्रॉयड फोन पर Whatsapp काम करना बंद कर देगा। Whatsapp की पेरेंट कंपनी Meta ने हाल ही में यह फैसला लिया था। सैमसंग, HTC, LG, सोनी और मोटोरोला जैसी कंपनियों के कुछ पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स पर यह नियम लागू होगा।

First Published - January 1, 2025 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट