facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौकाइन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामले

फर्जी मुद्रा डीलरों पर रिजर्व बैंक सख्त, कहा- प्रवर्तन निदेशालय को तुरंत देनी चाहिए ऐसे लेनदेन की सूचना

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबार की सुविधा के लिए बैंकिंग माध्यमों के दुरुपयोग से बचने के लिए ज्यादा निगरानी की जरूरत है।

Last Updated- April 24, 2024 | 11:47 PM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को ज्यादा रिटर्न के वादे के साथ विदेशी मुद्रा (विदेशी मुद्रा) कारोबार सुविधाएं प्रदान करने वाली अनधिकृत संस्थाओं पर निशाना साधा है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अधिकृत डीलरों को ऐसे मामलों का पता चलने पर तुरंत ऐसे लेनदेन की सूचना प्रवर्तन निदेशालय को देनी चाहिए।

जांच के दौरान रिजर्व बैंक ने पाया कि अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबार के लिए इन संस्थाओं ने स्थानीय एजेंट नियुक्त किए हैं, जो मार्जिन, इन्वेस्टमेंट, शुल्क व अन्य चीजों से जुड़े धन को एकत्र करने के मकसद से विभिन्न बैंकों की शाखाओं में खाते खोलते हैं।

ये खाते व्यक्तियों, स्वामित्व वाली संस्थाओं, व्यापारिक फर्मों आदि के नाम से खोले जाते हैं। कई ऐसे मामले आए हैं, जिनमें इन खातों से किया गया लेनदेन उस प्रतिष्ठान के बताए गए मकसद के लिए नहीं होते।

रिजर्व बैंक ने कहा कि इसके अतिरिक्त, ये संस्थाएं निवासियों को ऑनलाइन ट्रांसफर और भुगतान गेटवे जैसे घरेलू भुगतान प्रणालियों के माध्यम से अनधिकृत विदेशी मुद्रा लेनदेन में शामिल होने के लिए भारतीय रुपये में धनराशि भेजने या जमा करने का विकल्प दे रही हैं।

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबार की सुविधा के लिए बैंकिंग माध्यमों के दुरुपयोग से बचने के लिए ज्यादा निगरानी की जरूरत है।

First Published - April 24, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट