बीमा नियामक की एमेजॉन की तरह बीमा पॉलिसियों को खरीदने, बेचने और बीमा संबंधी सेवाओं को एक ही जगह मुहैया कराने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने की महत्त्वाकांक्षी परियोजना ‘बीमा सुगम’ का पहला चरण दिसंबर में शुरू हो सकता है। घटनाक्रम से अवगत लोगों ने इसकी जानकारी दी। बीमा सुगम को पहले साल के मध्य में पेश करने की योजना थी मगर इसमें थोड़ी देर हुई है।
सूत्रों ने कहा कि बीमा सुगम को शुरू करने के पहले चरण में ई-केवाईसी मॉड्यूल और 2 से 3 उत्पाद पेश किए जाएंगे जो इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिकेंगे।
उद्योग अटकलें लगा रहा था कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के चेयरमैन देवाशिष पांडा के इस साल मार्च में सेवानिवृत्त होने के बाद बीमा सुगम योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। हालांकि सूत्रों ने कहा कि ऐसा नहीं है। इसे पेश करने में देरी जरूर हुई है मगर इस पर अभी भी काम चल रहा है।
अजय सेठ ने तीन साल की अवधि के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के नए चेयरमैन के रूप में पदभार संभाल लिया है। बीमा सुगम पहल को सबसे पहले बीमा नियामक द्वारा साल 2022 में प्रस्तावित किया गया था लेकिन इसे शुरू करने की कई अनुमानित तिथियां चूक गई हैं।
बीमा सुगम सिंगल-विंडो डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा जिसके एक व्यापक बाजार के रूप में काम करने की उम्मीद है जहां ग्राहक जीवन, स्वास्थ्य और सामान्य बीमा क्षेत्र की तमाम कंपनियों की पॉलिसियों की तुलना कर सकते हैं और उसके हिसाब से अपने लिए अनुकूल पॉलिसी खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह वितरकों को भी लाभान्वित करेगा क्योंकि वे कम कीमत पर और कम समय में लेनदेन पूरा कर सकेंगे।
बीमा सुगम को बीमा उद्योग के लिए यूपीआई की तरह माना जा रहा है। यह एक सार्वजनिक डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर होने जा रहा है, जो पॉलिसीधारक को उत्पाद जीवनचक्र और उससे आगे की एंड-टू-एंड यात्रा की पेशकश करेगा। प्लेटफॉर्म का उद्देश्य देश में सभी के लिए बीमा को सुलभ बनाना है। उम्मीद है कि बीमा सुगम विश्व स्तर पर अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म साबित होगा।
बीमा सुगम, बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन के अंतर्गत आता है जो कंपनी अधिनियम के तहत एक गैर-लाभकारी कंपनी है। इसके मुख्य कार्याधिकारी प्रसून सिकदर हैं। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण में वित्त और निवेश के पूर्व सदस्य राकेश जोशी ने बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन के चेयरमैन का पदभार संभाला है।
इसके पास 500 करोड़ रुपये की अधिकृत शेयर पूंजी है, जिसमें 300 करोड़ रुपये से अधिक चुकता पूंजी है। बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन का स्वामित्व बीमा कंपनियों के पास है, जिनमें से प्रत्येक ने बीमा सुगम पहल के लिए एक तय राशि का निवेश किया है।
प्रोटियन ईजीओवी टेक्नॉलजीज को बीमा सुगम के विकास, कार्यान्वयन, सहयोग और रखरखाव के लिए प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म के लिए अधिकारियों की भर्ती की देखरेख के लिए एग्जीक्यूटिव एक्सेस को मानव संसाधन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। ईवाई इस परियोजना पर सलाहकार सहायता मुहैया करा रही है।