facebookmetapixel
राजेश अग्रवाल बुधवार को वाणिज्य सचिव के रूप में पदभार संभालेंगे, सुनील बड़थ्वाल की जगह लेंगेPower of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

RBI MPC Meet: UPI के लिए ‘डेलीगेटेड पेमेंट्स’ की तैयारी शुरू, ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़कर 5 लाख रुपये हुई

यूपीआई से जुड़ी ये घोषणाएं ऐसे समय में की गई हैं जब ट्रांजेक्शन की मात्रा लगातार तेजी से बढ़ रही है।

Last Updated- August 08, 2024 | 10:17 PM IST
Maldives President Muizzu takes “necessary steps” to launch UPI payment service मालदीव के राष्ट्रपति Muizzu ने UPI पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए उठाए ‘‘आवश्यक कदम’’

RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर ‘डेलीगेटेड पेमेंट्स’ शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। इस सुविधा से कई उपयोगकर्ताओं को एक बैंक खाते से यूपीआई भुगतान करने की अनुमति मिलेगी और खाताधारक यूपीआई-आधारित खाते से जुड़े सेकंडरी यूजर्स के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट तय कर सकेगा।

आरबीआई ने कहा, ‘इस नए उत्पाद से डिजिटल भुगतान की पहुंच पूरे देश में बढ़ने की संभावना है।’ मौजूदा समय में, यूपीआई से 42.4 करोड़ उपयोगकर्ता जुड़े हुए हैं।

बैंकिंग नियामक ने कहा है कि यूपीआई पर डेलीगेटेड पेमेंट्स के बारे में विस्तृत जानकारी एवं निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, आरबीआई ने यूपीआई के जरिये कर भुगतान की सीमा मौजूदा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दी है।

प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर भुगतान की सीमा में यह इजाफा पूंजी बाजारों, आईपीओ खरीदारी, ऋण संग्रह, बीमा, चिकित्सा एवं शैक्षिक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में यूपीआई सीमाएं बढ़ाने के लिए नियामक के पिछले निर्णयों के बाद किया गया है।

पिछले साल दिसंबर में, अस्पतालों और शैक्षिक संस्थानों के लिए भुगतान सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन की गई थी। यूपीआई से जुड़ी ये घोषणाएं ऐसे समय में की गई हैं जब ट्रांजेक्शन की मात्रा लगातार तेजी से बढ़ रही है।

जुलाई में यूपीआई पर ट्रांजेक्शन सालाना आधार पर 45 प्रतिशत बढ़कर 14.44 अरब पर पहुंच गया। नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़े से पता चला है कि ट्रांजेक्शन की वैल्यू भी सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर 20.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

जुलाई में लगातार तीसरे महीने यूपीआई पर ट्रांजेक्शन की वैल्यू में इजाफा दर्ज किया गया। इससे पहले जून में यूपीआई ट्रांजेक्शन वैल्यू 20.07 लाख करोड़ रुपये और मई में 20.44 लाख करोड़ रुपये रही।

First Published - August 8, 2024 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट