वित्त-बीमा

6 माह में नेपाल में एक लाख सीमा पार UPI भुगतान

नेपाल में 6 महीने में पर्सन टु मर्चेंट (पी2एम) UPI लेनदेन ने 1,00,000 का आंकड़ा पार किया; भारत-नेपाल क्यूआर कोड आधारित यूपीआई भुगतान में बढ़ती रुचि

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- August 09, 2024 | 10:30 PM IST

नेपाल में सीमा पार यूपीआई भुगतान पहली बार 1,00,000 पार कर गया है। दक्षिण एशियाई देश में इस व्यवस्था की शुरुआत के 6 महीने के भीतर पर्सन टु मर्चेंट (पी2एम) भुगतान इस आंकड़े पर पहुंच गया।

इस साल मार्च में ही भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की अंतरराष्ट्रीय इकाई एनपीसीआई पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने नेपाल और भारत के बीच क्यूआर कोड पर आधारित पर्सन टु मर्चेंट यूपीआई लेनदेन के लिए नेपाली पेमेंट नेटवर्क फोनपे के साथ साझेदारी की थी।

इस व्यवस्था के तहत भारत के यूजर्स नेपाल के स्टोर्स में यूपीआई सक्षम ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करके तत्काल यूपीआई भुगतान कर सकते हैं। फोनपे नेटवर्क के सहभागी सदस्यों से जुड़े व्यापारी, भारतीय ग्राहकों से यूपीआई भुगतान स्वीकार कर सकते हैं।

First Published : August 9, 2024 | 10:18 PM IST