वित्त-बीमा

लो, अब रुपया मजबूत हुआ, तो डॉलर सूचकांक लुढ़क गया

चालू वित्त वर्ष में रुपये में 3.39 फीसदी तक की गिरावट आई है। जनवरी में अब तक इसमें 0.84 फीसदी की कमजोरी आई है।

Published by
अंजलि कुमारी   
निमिष कुमार   
Last Updated- January 23, 2025 | 7:34 PM IST

अस्थिर कारोबार के बाद बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर बंद हुआ। डॉलर सूचकांक में गिरावट के कारण अन्य एशियाई मुद्राओं के साथ रुपया भी मजबूत हुआ। दुनियाभर के बाजार टैरिफ और तेल उत्पादन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शुरुआती कदमों का लगातार विश्लेषण कर रहे हैं।

डॉलर सूचकांक 0.8 फीसदी तक गिरकर 107.97 पर आ गया। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 86.33 पर बंद हुआ जो मंगलवार को 86.59 पर था। चालू वित्त वर्ष में रुपये में 3.39 फीसदी तक की गिरावट आई है। जनवरी में अब तक इसमें 0.84 फीसदी की कमजोरी आई है।

ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन चीन से आयातित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर लगभग 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है।

HUL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़

HUL Q3: बड़ी खबर! ब्यूटी ब्रांड Minimalist के अधिग्रहण को मिली कंपनी बोर्ड की मंजूरी; पढ़े, आगे क्या होगा…

HUL Q3: आइसक्रीम कारोबार पर कंपनी बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला, पढ़िए सारा मामला

 

 

 

First Published : January 22, 2025 | 10:49 PM IST