अस्थिर कारोबार के बाद बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर बंद हुआ। डॉलर सूचकांक में गिरावट के कारण अन्य एशियाई मुद्राओं के साथ रुपया भी मजबूत हुआ। दुनियाभर के बाजार टैरिफ और तेल उत्पादन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शुरुआती कदमों का लगातार विश्लेषण कर रहे हैं।
डॉलर सूचकांक 0.8 फीसदी तक गिरकर 107.97 पर आ गया। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 86.33 पर बंद हुआ जो मंगलवार को 86.59 पर था। चालू वित्त वर्ष में रुपये में 3.39 फीसदी तक की गिरावट आई है। जनवरी में अब तक इसमें 0.84 फीसदी की कमजोरी आई है।
ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन चीन से आयातित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर लगभग 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है।
HUL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़
HUL Q3: आइसक्रीम कारोबार पर कंपनी बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला, पढ़िए सारा मामला
क्यों डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहा है रुपया, पढ़े इंटरनेशनल एजेंसी Moddy’s की ये रिपोर्ट
Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज