facebookmetapixel
45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखा

निफ्टी को 2,500 अंकों पर सपोर्ट जबकि 2800 पर प्रतिरोध मिलेगा

Last Updated- December 08, 2022 | 6:05 AM IST

इस सप्ताह बाजार में सकारात्मक रुख रहा और कारोबार में एक दिन की रुकावट आने के बावजूद बार चार्ट सकारात्मक रहा।


बाजार में खरीदारी पर बिकवाली हावी रहने से बाजार धारणा नकारात्मक रही। अगर संपूर्ण बदलाव के परिप्रेक्ष्य में देखे तो एक बार फिर बैंकिंग क्षेत्र के खस्ता प्रदर्शन से बाजार में उनके कारोबार में गिरावट आई लेकिन तकनीक क्षेत्र के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार बाजार केलिए खुशी की बात रही।

एनएसई के बैंक निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि सीएनएक्स आई में 5 फीसदी का उछाल देखा गया। खुदरा निवेशकों  की खरीद दिलचस्पी से मिडकैप सूचकांक में स्थिरता के बाद मजबूती बनी रही।

मुख्य सूचकांक में प्री एक्सपाइरी शॉर्ट के कारण उछाल देखने को मिला और कंपोजिट शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई।

हालांकि इस खरीदारी की असल परीक्षा आनेवाले सप्ताहों में देखने को मिलेगी जब बाजार केखिलाड़ी कारोबार को आगे बढ़ाएंगे।  पिछले सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 746 करोड रुपये की बिकवाली की लेकिन इसके बावजूद बाजार के कारोबार पर इसका कोई खास असर पड़ता नहीं दिखा।

बाजार में घरेलू निवेशकों ने विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली को नजरअंदाज कर अपना निवेश जारी रखा। दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 502 करोड रुपये मूल्य के शेयर बाजार में बेचे।

इस बात से बाजार में कुछ हद तक संतुलन स्थापित हुआ है और अब इस पैटर्न के आगे भी बरकरार रहने की संभावना है।

बाजार मान रहा है कि आनेवाले सप्ताहों में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली का असर समाप्त हो जाने की संभावना है।

आनेवाले सप्ताहों केलिए जो अनुमान लगाए गए हैं उनके अनुसार बीएसई सेंसेक्स को 8,300 अंकों के स्तर पर सपोर्ट मिलने की संभावना है जबकि 9,500 अंकों पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी 50 को 2,500 अंकों के स्तर पर सपोर्ट मिलने की संभावना है जबकि 2,800 अंकों के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज
मौजूदा भाव: 1,134 रुपये
लक्ष्य: उपलब्ध नहीं


इस बड़े कारोबारी खिलाड़ी के शेयरों का कारोबार निश्चित तौर पर 1,035 रुपये के स्तर से ऊपर पर होना चाहिए ताकि बाजार में मजबूती बनी रहे।

आनेवाले पांच सत्रों में 1,225 रुपये के स्तर तक जा सकता है। जब यह बढ़ने लगे तो 1,085 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस रखा जा सकता है।

आईटीसी
मौजूदा भाव: 174 रुपये
लक्ष्य: 184-187 रुपये


इन शेयरों को 177-178 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड रहा है और आनेवाले अगले छह सप्ताहों तक प्रतिरोध के इसी स्तर पर बने रहने की संभावना है।

बाजार में बेहतर प्रदर्शन को अंत तक बरकरार रखने के लिए 172 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ लांग पोजीशन बनाए रखी जा सकती है।

केयर्न इंडिया
मौजूदा भाव: 142 रुपये
लक्ष्य: 160-165 रुपये

अगर 147 रुपये से ऊपर इन शेयरों का कारोबार बरकरार रहता है तो उछाल आएगा। इसकी प्रमुख वजह कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और बाजार में छाई बेहतर धारणा है।

कारोबारियों को आनेवाला समय बेहतर लग रहा है। 135 रुपये पर स्टॉप लॉस के साथ इसमें बने रहा जा जा सकता है।

First Published - November 30, 2008 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट